राजनीति: संजय निषाद का विपक्ष पर तीखा हमला, राहुल गांधी को दी गुरु बदलने की सलाह

गोरखपुर, 10 जुलाई (आईएएनएस)। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने विपक्षी दलों, खासकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर गुरुवार को तीखा हमला बोला। उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कांग्रेस सांसद को अपना गुरु बदलने की सलाह दी।
संजय निषाद ने कहा, "कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मैं सलाह दूंगा कि वह अपना गुरु बदल लें। जनता जनार्दन है, वह समझती है कि उनके गुरु कैसे हैं। 10 साल सत्ता में रहने के बाद जनता ने उन्हें बाहर कर दिया। जनता जज है और उसने फैसला सुना दिया है।"
डॉ. निषाद ने विपक्ष पर गलत रास्ते पर चलने का आरोप लगाया और कहा कि जनता ने यह तय कर लिया है कि वह विपक्षी नेताओं को सत्ता में वापस नहीं लाएगी। जनता समझ चुकी है कि विपक्ष गलत रास्ते पर है। आज के समय में नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार पूरे प्रदेश में गरीबों, मजलूमों, महिलाओं और कमजोर वर्गों के लिए काम कर रही है। यह सरकार उन लोगों की है, जिन पर अन्याय और शोषण हुआ है।"
संजय निषाद ने बीजेपी और योगी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह सरकार कमजोर वर्गों को गले लगाने वाली है, न कि ताकतवरों की पक्षधर। हमारी सरकार ने कमजोरों को गले लगाया है। यह सरकार अन्याय और शोषण के खिलाफ खड़ी है।"
उन्होंने विपक्ष पर विदेशी सोच और संस्कृति को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया। निषाद ने कहा, "विदेशी भाषा बोलने वालों, विदेशी संस्कृति और सोच रखने वालों की भारत में कोई जगह नहीं है। हमें भारतीय संस्कृति और मूल्यों को बढ़ावा देना चाहिए।"
संजय निषाद ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने हमेशा गठबंधन धर्म का पालन किया है और कमजोर वर्गों के लिए काम किया है। पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में विकास और सामाजिक न्याय का नया दौर शुरू हुआ है। जनता अब जागरूक हो चुकी है और वह ऐसी सरकार को चुनेगी जो गरीबों और कमजोरों के हित में काम करे। साल 2027 के विधानसभा चुनाव में अगर विपक्ष अपनी गलत नीतियों को नहीं सुधारता, तो जनता उन्हें फिर से नकार देगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 July 2025 8:57 PM IST