राजनीति: गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का आशीर्वाद मांगा तरुण चुघ

गुरु पूर्णिमा पर गुरुओं से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत का आशीर्वाद मांगा  तरुण चुघ
देश भर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा मनाई गई। इस अवसर पर पंजाब के अमृतसर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तरुण चुघ ने कहा कि हमने गुरुओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित और सशक्त भारत का आशीर्वाद मांगा।

अमृतसर, 10 जुलाई (आईएएनएस)। देश भर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा मनाई गई। इस अवसर पर पंजाब के अमृतसर में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता तरुण चुघ ने कहा कि हमने गुरुओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित और सशक्त भारत का आशीर्वाद मांगा।

तरुण चुघ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अमृतसर स्थित ऐतिहासिक दुर्गियाना मंदिर पहुंचे और प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना कर देशवासियों के कल्याण और विश्व शांति की प्रार्थना की। चुघ ने मंदिर के महंत से आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि गुरु जीवन के मार्गदर्शक होते हैं, वो हमें अज्ञान के अंधकार से निकालकर ज्ञान और सेवा के मार्ग पर ले जाते हैं। भारतीय संस्कृति में गुरु को ईश्वर तुल्य माना गया है। यही परंपरा आज भी हमें संस्कारों से जोड़ती है।

तरुण चुघ ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि आज गुरु पूजा का उत्सव है। पूरे देश में भारतीय अपने गुरुओं का पूजन कर रहे हैं। यह हमारे देश की हजारों साल पुरानी परंपरा है। अमृतसर पवित्र नगरी है। यहां अनेक प्राचीन मंदिर हैं। मंदिरों के पुजारियों, महंतों को बुलाकर हमने उनका पूजन किया और आशीर्वाद लिया। हमने पुजारियों से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित और सशक्त भारत का आशीर्वाद मांगा।

चुघ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘प्रसाद योजना’ के तहत इस पवित्र धाम का व्यापक विकास किया गया है। आने वाले समय में और भी विकास कार्य प्रस्तावित हैं। प्रधानमंत्री मोदी की प्राथमिकता भारत के मंदिरों, गुरुद्वारों और धार्मिक स्थलों को न सिर्फ संरक्षित करने की है, बल्कि उन्हें आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने की भी है, ताकि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव मिल सके। ऐसे पवित्र स्थलों से आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त होती है और यह भारत की सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करने का कार्य करते हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   10 July 2025 11:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story