खेल: यश दयाल को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तारी पर रोक

प्रयागराज, 15 जुलाई (आईएएनएस)। क्रिकेटर यश दयाल को यौन उत्पीड़न के मामले में मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने यश दयाल की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। हाईकोर्ट ने एफआईआर को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए शिकायतकर्ता को नोटिस जारी कर तलब किया है।
यश दयाल के अधिवक्ता गौरव त्रिपाठी ने आईएएनएस को बताया, "जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अनिल कुमार की डिवीजन बेंच में मामले पर सुनवाई हुई। हमने एफआईआर को चुनौती दी है, जो इंदिरापुरम थाने में दर्ज की गई थी। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाया गया।"
अधिवक्ता ने कहा, "कोर्ट के समक्ष लंबी बहस चली, जिसमें सभी तथ्य सामने रखे गए। कोर्ट ने अपना मंतव्य व्यक्त करते हुए कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने का आदेश पारित किया। कोर्ट के इस आदेश के बाद यश दयाल की गिरफ्तारी नहीं हो सकती।"
उन्होंने बताया, "पीड़िता को कोर्ट में बुलाया गया है, ताकि वह अपना जवाब दाखिल कर सके। इसके बाद कोर्ट यह निर्णय लेगी कि एफआईआर बनी रहेगी, या इसे निरस्त किया जाएगा।"
उल्लेखनीय है कि यश दयाल ने याचिका में राज्य सरकार, इंदिरापुरम थाने के एसएचओ और पीड़िता को पक्षकार बनाया है। इसी के साथ पीड़िता पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की है।
आईपीएल-2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से खेलते हुए यश दयाल ने गेंद से अपनी चमक बिखेरी थी। यश ने आईपीएल-2025 के 15 मुकाबलों में 9.59 की इकॉनमी के साथ 13 विकेट अपने नाम किए। यश दयाल अब तक कुल 43 आईपीएल मैच खेले, जिसमें 41 विकेट ले चुके हैं।
यश दयाल को पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय दल में शामिल किया गया था, लेकिन वह इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू नहीं कर सके।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 July 2025 1:13 PM IST