अंतरराष्ट्रीय: एससीओ सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक थ्येनचिन में आयोजित

बीजिंग, 16 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने उत्तर चीन के थ्येनचिन शहर में शांगहाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों की परिषद की बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने कहा कि एससीओ की स्थापना के बाद 24 वर्षों में सदस्य देशों के नेताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन में उसके विकास का रुझान स्थिर और अच्छा बना रहा है, सहयोग क्षेत्रों का विस्तार निरंतर होता जा रहा है, अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा निरंतर उन्नत हो रही है, रणनीतिक मूल्य अधिक उजागर हो रहा है, जो सदस्य देशों के लिए क्षेत्रीय स्थिरता और समान विकास पूरा करने की विश्वसनीय निर्भरता बन गई है।
वांग यी ने कहा कि नई परिस्थिति में सदस्य देशों को इतिहास और भविष्य पर जिम्मेदार रुख अपनाकर एससीओ की मजबूती पर और समानताएं बनानी चाहिए।
उन्होंने पांच सूत्रीय सुझाव पेश किए, जिनमें शांगहाई भावना का प्रचार करना, सुरक्षा की नींव मजबूत करना, विकास का इंजन संचालित करना, एक साथ अच्छा घर बनाना और न्याय तथा निष्पक्षता की रक्षा करना शामिल हैं।
विभिन्न पक्षों ने चीनी पक्ष के घूर्णन अध्यक्ष देश के नाते श्रेष्ठ कार्यों और प्राप्त उपलब्धियों का उच्च मूल्यांकन किया और चीन के साथ तालमेल कर थ्येनचिन शिखर सम्मेलन के आयोजन को सफल बनाया।
बैठक के बाद वांग यी एससीओ के महासचिव नुरलान यरमेकबायेव के साथ संवाददाताओं से मिले।
वांग ने घोषणा की कि एससीओ शिखर सम्मेलन 31 अगस्त से 1 सितंबर तक थ्येनचिन में आयोजित होगा। 20 से अधिक देशों के नेता और 10 अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख संबंधित गतिविधियों में भाग लेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 July 2025 5:04 PM IST