राजनीति: बिहार के हर मौसम में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं तेजस्वी यादव

पटना, 16 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर कानून व्यवस्था को लेकर मुखर दिखे। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो चुका है। अब तो पुलिस भी खुद मान रही है।
उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बिहार पुलिस के मानसून से पहले क्राइम बढ़ने के बयान पर कहा कि यानी हमलोग जो बोल रहे हैं, वह सही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये तो हमने पहली बार सुना है कि मौसम देखकर क्राइम बढ़ता है।
उन्होंने कहा कि तब तो ठंड आएगी तो कहा जाएगा कि ठंड है इसलिए क्राइम बढ़ गया है यानी पुलिस नाकाम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया। दोनों उप मुख्यमंत्री बेकार हैं।
राजद नेता ने शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक अंतरिक्ष यात्रा पर कहा कि यह बहुत अच्छी बात है। हमारी पूरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं। उन्होंने देश का नाम ऊंचा किया है।
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शिक्षक भर्ती परीक्षा-4 में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने को लेकर कहा कि उस 65 प्रतिशत आरक्षण का क्या हुआ, जो महागठबंधन की सरकार में बढ़ाई गई थी? महिलाओं के इस 35 प्रतिशत आरक्षण से हमें आपत्ति नहीं है। लेकिन, जो पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों के लिए 65 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाया गया था, वह तो इन लोगों ने खत्म कर दिया।
नेता प्रतिपक्ष ने नवादा में एक पुल गिरने के समाचार पर कहा, "अब तो तरह-तरह की बातें आएंगी। हम लोगों की इस पर नजर है। वैसे यह कोई पहली बार बिहार में थोड़े हो रहा है। गुजरात हो या बिहार, सभी जगह तो पुल ही गिर रहे हैं।"
उन्होंने चुनाव आयोग के 35 लाख मतदाताओं को हटाने के सवाल पर कहा कि आखिर यह अफवाह कौन फैला रहा है। चुनाव आयोग ने कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आंकड़ा जारी नहीं किया है? अभी तो दस दिन शेष हैं तो आखिर आंकड़ा कहां से आ रहा है?
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि या तो पहले से ही सब तय है और केवल यह मुहिम आईवॉश है। अगर दस दिन पहले ही आंकड़ा आ रहा है तो यह स्पष्ट करता है कि पहले से ही सबकुछ तय है। चुनाव आयोग भाजपा के कहने पर सबकुछ तय कर चुका है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   16 July 2025 10:48 PM IST