बॉलीवुड: 'इत्ती सी खुशी' में ऋषि सक्सेना की एंट्री, पर्दे पर सुम्बुल संग बनाएंगे केमिस्ट्री!

इत्ती सी खुशी में ऋषि सक्सेना की एंट्री, पर्दे पर सुम्बुल संग बनाएंगे केमिस्ट्री!
अभिनेता ऋषि सक्सेना टीवी शो 'इत्ती सी खुशी' की कास्टिंग टीम में शामिल हो गए हैं। वह एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। इस शो में एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर मुख्य भूमिका में हैं। स्क्रीन पर दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

मुंबई, 17 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता ऋषि सक्सेना टीवी शो 'इत्ती सी खुशी' की कास्टिंग टीम में शामिल हो गए हैं। वह एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं। इस शो में एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर मुख्य भूमिका में हैं। स्क्रीन पर दोनों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

ऋषि ने कहा, "मैं 'इत्ती सी खुशी' का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं, क्योंकि यह एक ऐसी कहानी है जो सच्ची लगती है और इसमें ऐसे छोटे-छोटे पल हैं जो गहराई से महसूस होते हैं।"

बता दें कि शो में ऋषि 'संजय' नाम के तेज तर्रार और दबंग पुलिस अफसर का रोल निभा रहे हैं। वहीं सुम्बुल तौकीर अन्विता दिवेकर नाम की लड़की के किरदार में हैं, जो अपने भाई-बहनों की जिम्मेदारी अकेले उठा रही है। वरुण बडोला अन्विता के पिता अवनुता दिवेकर के रोल में हैं, जो नशे के आदी हैं। इनके अलावा, शो में रजन वर्मा भी शामिल हैं, जो अन्विता के प्रेमी विराट की भूमिका में हैं।

शो की कहानी में नया मोड़ उस वक्त आता है, जब अन्विता और विराट की जिंदगी में संजय की एंट्री होती है। संजय एक ऐसा इंसान है जो शांत है, लेकिन जरूरत पड़ने पर तूफान भी बन जाता है। वह अन्विता का बचपन का दोस्त और पड़ोसी भी रह चुका है, इसलिए वह उसे बाकी लोगों से बेहतर समझता है।

ऋषि ने अपने किरदार के बारे में कहा, "संजय ऐसा इंसान है जो ज्यादा बोलता नहीं है, लेकिन जरूरत पड़ने पर एक तूफान बन जाता है। मुझे इस किरदार में सबसे ज्यादा पसंद यह है कि वह हीरो बनने की कोशिश नहीं करता, बल्कि वह एक अच्छे इंसान की तरह अन्विता की भावनाओं को समझता है और उसकी परवाह करता है।"

उन्होंने आगे कहा, "संजय के मन में अन्विता को लेकर सबकुछ साफ है कि वह उससे प्यार करता है। उसको लगता है कि शायद अन्विता उसे उसी तरह नहीं चाहती, इसलिए वह अपनी फीलिंग्स को अन्विता के सामने जाहिर नहीं करता। लेकिन उसके दिल में अभी भी उम्मीद जगी है कि शायद अन्विता उसे चाहने लगे, पर वह हकीकत को समझता है। यही अंदरूनी जज्बात उसे असली जिंदगी जैसा किरदार बनाते हैं।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 July 2025 11:11 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story