राजनीति: जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रदेश इकाई ने कार्यकारिणी का किया ऐलान, तमाम बड़े चेहरों को मिली जगह

जम्मू, 17 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर भाजपा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अनुमति के बाद प्रदेश पदाधिकारियों के नामों का ऐलान किया गया है। प्रदेश पदाधिकारियों की इस लिस्ट में तमाम बड़े नेताओं को जगह मिली है, साथ ही नए चेहरों को भी तरजीह दी गई है।
भारत भूषण (बोधि), प्रिया सेठी, चौधरी जुल्फकार अली, राजीव चरक, राकेश महाजन, रेखा महाजन, रशपाल वर्मा और डॉ. शहनाज़ गनई को प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया है।
संजीता डोगरा, बलदेव सिंह बिलवारिया, अनवर खान और गोपाल महाजन को प्रदेश महासचिव के रूप में नामित किया गया है। वहीं, आरती जसरोटिया, मुदासिर वानी, रीमा पाधा, दिनेश शर्मा, मंजीत राजदान, अरुण शर्मा, आरिफ राजा और पवन शर्मा को प्रदेश सचिव बनाया गया है।
प्रभात सिंह जामवाल को भाजपा जम्मू-कश्मीर का कोषाध्यक्ष और रमन सूरी को संयुक्त कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वहीं, तिलक राज गुप्ता को भाजपा कार्यालय सचिव और शील मगोत्रा को संयुक्त कार्यालय सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डॉ. मक्सन टिक्कू को भाजपा जम्मू-कश्मीर का सोशल मीडिया संयोजक, सज्जाद रैना और नवीन शर्मा को सोशल मीडिया सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। गौरव बलगोत्रा को भाजपा जम्मू-कश्मीर का आईटी संयोजक और अब्दुल मजीद को आईटी सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।
एडवोकेट सुनील सेठी को भाजपा जम्मू-कश्मीर का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। साथ ही डॉ. प्रदीप महोत्रा को भाजपा जम्मू-कश्मीर का मीडिया संयोजक और एडवोकेट साजिद यूसुफ शाह को मीडिया सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।
वेद प्रकाश को राज्य प्रकोष्ठ संयोजक और मुनीश खजूरिया और बिलाल पारे को भाजपा जम्मू-कश्मीर का राज्य प्रकोष्ठ सह-संयोजक नियुक्त किया गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 July 2025 11:53 PM IST