राजनीति: टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित करना स्वागत योग्य कदम संजय निरुपम

टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित करना स्वागत योग्य कदम संजय निरुपम
अमेरिका ने पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। अमेरिका के इस कदम का शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम सराहनीय है, लेकिन केवल इससे समस्या का समाधान नहीं होगा।

मुंबई, 18 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका ने पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को आतंकवादी संगठन घोषित किया है। अमेरिका के इस कदम का शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम सराहनीय है, लेकिन केवल इससे समस्या का समाधान नहीं होगा।

उन्होंने पाकिस्तान से सवाल किया कि टीआरएफ जैसे संगठन का जन्म उसके देश में कैसे हुआ, जबकि वह आतंकवाद से संबंध न होने का दावा करता है। पाकिस्तान हमेशा दावा करता है कि उसका आतंकवाद से कोई संबंध नहीं, अब उसे जवाब देना चाहिए कि टीआरएफ जैसे संगठन का जन्म पाकिस्तान में कैसे हुआ। केवल ब्लैकलिस्ट करने से बात नहीं बनेगी, अमेरिका को भी पाकिस्तान से सवाल पूछने चाहिए और इस संगठन के प्रायोजकों, संस्थापकों व संचालकों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

संजय निरुपम ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर संवैधानिक संस्थाओं के प्रति अविश्वास का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा संविधान का हवाला देती है, लेकिन चुनाव आयोग पर बेबुनियाद आरोप लगाकर वह अपनी ही बातों का खंडन करती है।

संजय निरुपम ने कहा, "चुनाव आयोग संविधान का हिस्सा है और उसकी स्वायत्तता संविधान में स्पष्ट है। फिर भी राहुल गांधी और कांग्रेस जिस तरह आयोग पर सवाल उठाते हैं, उससे लगता है कि वे संवैधानिक व्यवस्था को नहीं मानते। वे खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं, जो लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। लोकतंत्र में चुनाव संवैधानिक प्रक्रिया के तहत होते हैं और सभी को इसका सम्मान करना चाहिए।"

संजय निरुपम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा पर हरियाणा में जमीन घोटाले का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार के दौरान कांग्रेस हाईकमान के दबाव में वाड्रा को जमीन दी गई, जिसके आधार पर उन्होंने कारोबार खड़ा किया। जो सही होता है, उसे डरने की जरूरत नहीं। गलत करने वाला ही सच्चाई छिपाने की कोशिश करता है। जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और सच जल्द सामने आएगा। रॉबर्ट वाड्रा को जांच एजेंसियों पर आरोप लगाने के बजाय अपने कृत्यों का जवाब देना चाहिए।

महाराष्ट्र विधान भवन परिसर में विधायकों के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट और गाली-गलौज की घटना को निरुपम ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र की राजनीतिक परंपरा के खिलाफ है और इसे इतिहास में काले दिन के रूप में याद किया जाएगा।

संजय निरुपम ने इस घटना के लिए एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड द्वारा भाजपा विधायक पर लगाए गए आरोपों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, "जनप्रतिनिधियों को अपने आचरण का ध्यान रखना चाहिए। जनता उनसे आदर्श व्यवहार की अपेक्षा करती है। मैं सभी नेताओं से संयम बरतने और आरोप-प्रत्यारोप से पहले सोच-समझकर बोलने की अपील करता हूं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 July 2025 8:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story