राजनीति: बिहार काला कपड़ा पहनकर विरोध करने विधानसभा पहुंचे राजद विधायक, जदयू बोली 'मुंह पर भी कालिख पोत लेते'

बिहार में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने के साथ ही विभिन्न मुद्दों को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने है। राजद के कई नेता कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने के लिए काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे, जिस पर जदयू विधायकों ने चुटकी ली। कहा कि इन लोगों को काले कपड़े पहनने के अलावा मुंह पर भी कालिख पोत लेनी चाहिए।

पटना, 22 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने के साथ ही विभिन्न मुद्दों को लेकर सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने है। राजद के कई नेता कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरने के लिए काले कपड़े पहनकर विधानसभा पहुंचे, जिस पर जदयू विधायकों ने चुटकी ली। कहा कि इन लोगों को काले कपड़े पहनने के अलावा मुंह पर भी कालिख पोत लेनी चाहिए।

आईएएनएस से बातचीत में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक रणविजय साहू ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर कहा, "ऐसा करके लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है। महागठबंधन नीतीश सरकार के खिलाफ इस मुद्दे को लेकर मोर्चा खोलेगी।"

बिहार पुलिस की तरफ से ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चलाए जाने पर राजद विधायक ने कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया और कहा कि बिहार में अपराधियों के बीच कानून-व्यवस्था को लेकर बिल्कुल डर नहीं है। यहां पर आम लोगों का जीना दूभर हो चुका है। सरेआम व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या कर दी गई। पटना के पारस अस्पताल में भर्ती चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। इससे साफ जाहिर होता है कि पूरे बिहार में गुंडाराज चल रहा है। बिहार आतंक के साए में है।

वहीं, जेडीयू विधायक विनय चौधरी ने राजद विधायकों की ओर से कानून व्यवस्था को लेकर 'काला कपड़ा' पहनकर विरोध करने पर तंज कसा। कहा, "ऐसे लोगों को अब अपने मुंह भी कालिख पोत लेनी चाहिए, क्योंकि इन लोगों को प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर किसी भी प्रकार का सवाल करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। रही बात कानून व्यवस्था की, तो हमारी सरकार नित दिन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है और आगे भी करती रहेगी। हम किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को अपने राज्य में बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। यह बिल्कुल स्वीकार नहीं है। हम अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार का नरम रवैया नहीं बरत सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "हमारी सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में बिल्कुल भी पीछे नहीं है। हमारी पुलिस ने अभी आरा में भी मुठभेड़ को अंजाम दिया है। रही बात राजद के शासनकाल की, तो पूरा बिहार अवगत है। पूरा बिहार इस बात को जानता है कि राजद के शासनकाल में किस तरह अपराधी सरेआम कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाया करते थे।"

जदयू विधायक हरिभूषण ठाकुर ने कानून व्यवस्था को लेकर राजद विधायकों की ओर से विरोध प्रदर्शन करने पर कहा कि इन लोगों के पास कोई मुद्दा नहीं है। ये लोग अब निराश और हताश हो चुके हैं। आने वाले चुनाव में बिहार की जनता इन लोगों के मुंह पर कालिख पोतेगी। 'ऑपरेशन लंगड़ा' पर कहा कि बिहार में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। अगर कोई अपराधी किसी भी गतिविधि में संलिप्त पाया जाएगा, तो निश्चित तौर पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 July 2025 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story