राजनीति: हरीश रावत ने 'ऑपरेशन कालनेमि' पर उठाए सवाल, कहा- जनता वोट से देगी जवाब

देहरादून, 23 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने प्रदेश सरकार के 'ऑपरेशन कालनेमि' पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भाजपा को 'कालनेमि' बताते हुए कहा कि जनता वोट के जरिए उसको कड़ा सबक सिखाएगी।
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, "जनता कह रही है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) खुद एक बहुत बड़ी कालनेमि है और इससे उन्हें बचना है। जिस तरह हनुमान ने कालनेमि का वध किया था, उसी तरह जनता इस बार वोट के जरिए भाजपा को सबक सिखाएगी।"
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में पुलिस द्वारा 'ऑपरेशन कालनेमि' चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत ढोंगी बाबाओं, पीर-फकीरों और ठगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत साधुओं का वेश धारण करने वाले 300 से ज्यादा फर्जी लोगों की गिरफ्तारी की गई है।
इससे पहले, 21 जुलाई को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा को बदनाम करने और प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि शुरुआती दिनों में कुछ लोगों ने 'कांवड़ यात्रा' को बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन की सजगता और त्वरित कार्रवाई के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "शुरुआती दिनों में कुछ लोगों ने कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन की सजगता और त्वरित कार्रवाई के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। ऐसे तत्वों से निपटने के लिए हमने पहले ही 'ऑपरेशन कालनेमि' शुरू कर दिया है, जिसका उद्देश्य ऐसे पवित्र समारोहों और अवसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। यह अभियान जारी रहेगा और इसे और भी सघनता से चलाया जाएगा। हम इसे और सशक्त बनाने के लिए अतिरिक्त दिशानिर्देश बनाने पर भी विचार कर रहे हैं।"
हरीश रावत ने 11 जुलाई को भी इस फैसले पर सवाल उठाए थे। उस दौरान उन्होंने कहा था कि फर्जी साधु-संतों को पकड़ने के लिए यह कदम सही है, लेकिन इसके लिए जिम्मेदार लोगों को भी दंडित करना चाहिए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 July 2025 3:58 PM IST