अंतरराष्ट्रीय: सीजीटीएन सर्वे यूरोपीय उत्तरदाताओं के विचार में अमेरिका के बजाय चीन के साथ व्यापार करना अधिक लाभकारी

बीजिंग, 24 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने यूरोपीय परिषद और यूरोपीय कमीशन के नेताओं से मुलाकात के समय कहा कि चीन और यूरोप अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में बड़े आकार वाले पक्ष हैं। हमें द्विपक्षीय संबंधों की सही दिशा मजबूती से पकड़कर एक साथ अगले 50 वर्षों का अधिक उज्ज्वल भविष्य रचने की कोशिश करनी चाहिए।
उनकी टिप्पणी ने व्यापक नजरें खींची। चीन-यूरोप संबंध के बारे में चाइना मीडिया ग्रुप के अधीन सीजीटीएन ने 10 यूरोपीय देशों के लोगों में एक सर्वे चलाया, जिसके परिणामों से जाहिर है कि अधिकांश लोगों ने चीनी आधुनिकीकरण के विकास की प्रशंसा की और यूरोप के विभिन्न देशों से चीन के साथ मिलकर वैश्विक बहुध्रुवीकरण बढ़ाने और सच्चे बहुपक्षवाद पर अमल करने की अपील की।
इस सर्वे में 86 प्रतिशत उत्तरदाताओं का मानना है कि चीन की मजबूत आर्थिक शक्ति है। 73.1 प्रतिशत लोगों का विचार है कि चीनी अर्थव्यवस्था दीर्घकाल तक अच्छी बनी रहेगी। 81.5 प्रतिशत लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चीन के विज्ञान व तकनीक के योगदान की प्रशंसा की।
इस सर्वे में दस देशों के अधिकांश उत्तरदाताओं के विचार में चीन के साथ व्यापार करने में यूरोप को लाभ होता है। इस पर स्पेन, सर्बिया और ब्रिटेन की मान्यता दर सर्वाधिक है, जो अलग-अलग तौर पर 73.3 प्रतिशत, 72 प्रतिशत और 70.7 प्रतिशत है। ब्रिटेन में 72.1 प्रतिशत, जर्मनी में 64 प्रतिशत और फ्रांस में 63 प्रतिशत उत्तरदाता चीन के साथ अच्छा आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बनाए रखने पर सहमत हैं।
खास बात यह है कि हर देश में अमेरिका के बजाए चीन के साथ व्यापार करने से अधिक लाभ प्राप्त करने का विचार रखने वाले उत्तरदाताओं का अनुपात अधिक बड़ा है। ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी में 60 प्रतिशत से अधिक उत्तरदाताओं ने चीन के साथ सहयोग मजबूत करने की अपील की।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 July 2025 5:05 PM IST