राजनीति: पीएम मोदी के मालदीव दौरे से प्रवासी भारतीय उत्साहित, साझा किए अनुभव

पीएम मोदी के मालदीव दौरे से प्रवासी भारतीय उत्साहित, साझा किए अनुभव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा ने न केवल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान की है, बल्कि मालदीव में रह रहे भारतीय प्रवासी समुदाय में भी उत्साह का माहौल बनाया है। पीएम मोदी का यह दौरा दोनों देशों के बीच साझेदारी और सहयोग के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

नई दिल्ली, 25 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मालदीव यात्रा ने न केवल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती प्रदान की है, बल्कि मालदीव में रह रहे भारतीय प्रवासी समुदाय में भी उत्साह का माहौल बनाया है। पीएम मोदी का यह दौरा दोनों देशों के बीच साझेदारी और सहयोग के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है।

मालदीव में मौजूद भारतीय प्रवासी समुदाय ने इस दौरे को न केवल अपने लिए, बल्कि मालदीव के भविष्य के लिए भी लाभकारी बताया। मालदीव में रह रहे भारतीय मूल के मोहम्मद शाहवाज आलम ने कहा कि मैं बिहार से हूं और एक मेडिकल प्रोफेशनल के रूप में कार्यरत हूं। पीएम मोदी को यहां देखकर बहुत अच्छा लगा। मैंने उनके स्वागत का वीडियो रिकॉर्ड किया और अपने परिवार को भेजा। यह दौरा भारत और मालदीव के रिश्तों को और मजबूत करेगा।

शाहवाज ने बताया कि मालदीव में भारतीय समुदाय के लिए पहले कुछ समस्याएं थीं, लेकिन अब चीजें धीरे-धीरे सुधर रही हैं। भारत और मालदीव के बीच बेहतर रिश्ते भारतीय प्रवासियों के लिए भी लाभकारी होंगे।

इसी तरह राजस्थान के मोहम्मद वसीम ने पीएम मोदी की यात्रा पर उत्साह जताते हुए कहा, "मैंने छुट्टी के दिन भी पीएम मोदी को देखने के लिए समय निकाला। उनके दौरे की खबर से हम सभी बहुत उत्साहित थे।"

वसीम ने बताया कि पीएम मोदी का यह दौरा दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देगा। भारत, मालदीव के लिए कई परियोजनाओं में अग्रणी भूमिका निभा रहा है, जैसे कि बुनियादी ढांचे और पुल निर्माण के प्रोजेक्ट। इससे मालदीव का विकास तो होगा ही, साथ ही यहां रह रहे भारतीयों को भी आर्थिक लाभ मिलेगा।

मालदीव में चार साल से रह रहे मुनीश शर्मा ने कहा, "पीएम मोदी का आगमन मालदीव के स्वतंत्रता दिवस पर होना एक बड़ा संकेत है। भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और भाईचारे की भावना मालदीव जैसे छोटे देशों के लिए बहुत मायने रखती है।"

मालदीव में रह रहे सुरेश ने कहा, "मैं एक भारतीय होने पर गर्व महसूस करता हूं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस दौरे से दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत होंगे।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 July 2025 11:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story