संस्कृति: बिहार श्रावण महीने की तीसरी सोमवारी को शिवालयों में आस्था का अभिषेक, हर-हर महादेव से गूंज रहा गरीबनाथ धाम

पटना/मुजफ्फरपुर, 28 जुलाई (आईएएनएस)। श्रावण महीने की तीसरी सोमवारी को राजधानी पटना के सभी शिवालयों में सुबह से ही महिलाओं, पुरुषों, बुजुर्गों और युवाओं की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु हर-हर महादेव के उद्घोष के बीच शिवलिंग पर जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक और रुद्राभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं।
इधर, मुजफ्फरपुर में तीसरी सोमवारी को लाखों श्रद्धालु बाबा गरीबनाथ धाम पहुंच रहे हैं और जलाभिषेक कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में लाखों शिव भक्त कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। वैशाली के पहलेजा घाट से जल लेकर लंबी दूरी तय कर शिव भक्त मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम में जलाभिषेक करते हैं। इस दौरान जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
सावन की तीसरी सोमवारी पर उत्तर बिहार के देवघर कहे जाने वाले बाबा गरीबनाथ मंदिर में रात के 12 बजते ही श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक शुरू कर दिया। पूरा मंदिर परिसर बोल बम और बाबा गरीबनाथ की जय के जयकारों से गुंजायमान है। जगह-जगह विधि व्यवस्था देखने खुद मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार भ्रमण करते नजर आए।
इस दौरान ड्यूटी में तैनात मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश भी दिए गए ताकि किसी प्रकार की कोई दिक्कत कावड़ियों को जलाभिषेक में नहीं हो। बताया जा रहा है कि कांवड़ियों की कई किलोमीटर लंबी कतार है और अब भी कांवड़ियों का आना जारी है। कांवड़ियों की भीड़ अत्यधिक होने के कारण हर वर्ष भी बाबा गरीबनाथ मंदिर के सामने अरघा लगाकर जलाभिषेक कराया जा रहा है।
प्रधान पुजारी विनय पाठक ने बताया कि तीसरी सोमवारी को विशेष मान्यता के कारण इस बार चार लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक कर चुके हैं। अभी भी जलाभिषेक किया जा रहा है। जिला प्रशासन और पुलिस ने भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 July 2025 11:36 AM IST