राजनीति: लोकसभा में 'एसआईआर' पर विपक्ष का हंगामा, कांग्रेस का आरोप, 'चर्चा से भाग रही सरकार'

नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। संसद के मानसून सत्र में सोमवार को उस समय भारी हंगामा हुआ जब 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा शुरू होने से पहले विपक्षी दलों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर सरकार से चर्चा की मांग की। इस मांग पर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए, जिससे लोकसभा की कार्यवाही प्रभावित हुई और कई बार स्थगन की नौबत आई।
भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा कि संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ है और पहले दिन से ही विपक्ष बेवजह के मुद्दों को लेकर सदन की कार्यवाही में रुकावट डाल रहा है। सरकार ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के लिए हामी भरी, फिर भी विपक्ष आज एसआईआर का नया मुद्दा लेकर सामने आया है और सदन चलने नहीं दिया। जब सरकार चर्चा के लिए तैयार है, फिर हंगामा क्यों? विपक्ष के पास ठोस तथ्य नहीं हैं, इसलिए वे केवल विफलताओं को छुपाने के लिए शोर कर रहे हैं।
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने एसआईआर को लोकतंत्र से जुड़ा सबसे अहम मुद्दा करार देते हुए कहा कि अगर देश के नागरिकों को यह डर हो जाए कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा, तो यह गंभीर चिंता का विषय है। हमने केवल 30 सेकंड की अनुमति मांगी थी ताकि एसआईआर मुद्दे को सदन में रख सकें। सरकार चर्चा से बच रही है। हमने स्पीकर से भी आग्रह किया, पर माइक देना तक मुश्किल हो गया है।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सरकार पर सदन से सच्चाई छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमला और 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसे गंभीर मामलों पर सरकार चर्चा नहीं चाहती। हम न तो वेल में गए, न ही नारेबाजी की, फिर भी विपक्ष की आवाज को दबा दिया गया। सरकार नहीं चाहती कि देश सच जाने।
कांग्रेस सांसद प्रणिती शिंदे ने कहा कि विपक्ष पूरी तरह सहयोग को तैयार था। हमने न तो शोर मचाया, न वेल में गए, फिर भी स्पीकर ने सदन स्थगित कर दिया। हमारी स्पीच ऑपरेशन सिंदूर पर तैयार थी। लेकिन, सरकार चर्चा से भाग रही है। हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि सरकार एसआईआर पर भी चर्चा का वचन दे।
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने आरोप लगाया कि सरकार पहलगाम और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा से बच रही है। उन्होंने कहा कि पहले भी हमने स्पेशल सेशन बुलाने की मांग की थी, लेकिन सरकार ने कोई तारीख तय नहीं की। आज भी सरकार नए-नए बहाने बना रही है, ताकि चर्चा न करनी पड़े। प्रधानमंत्री सदन में मौजूद नहीं हैं, सरकार बहस से डर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 July 2025 5:45 PM IST