राजनीति: भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने विपक्ष पर 'ओछी राजनीति' करने का आरोप लगाया

नई दिल्ली, 28 जुलाई (आईएएनएस)। संसद के मानसून सत्र में विपक्ष की मांग पर 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा हो रही है। हालांकि विपक्ष के भारी हंगामे के बीच सोमवार को सत्र को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा था। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस पर विपक्ष पर 'ओछी राजनीति' करने का आरोप लगाया।
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बताया, "भारतीय सेना के शौर्य और पहलगाम आतंकी हमले पर संसद में एक बहुत ही गंभीर चर्चा के लिए समय रखा गया था। यह मौका था जब पूरे विश्व में और खासकर आतंकिस्तान (पाकिस्तान) को एक मजबूत संदेश देना था कि भारत में सत्तारूढ़ और विपक्ष सभी एकजुट हैं। लेकिन कांग्रेस ने एक बार फिर देश के हर नागरिक को निराश किया और पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की मंशा से यह स्पष्ट कर दिया कि राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा कांग्रेस पार्टी और कई अन्य विपक्षी दलों के लिए प्राथमिकता भी नहीं है। उनकी प्राथमिकता केवल पाकिस्तान को क्लीन चिट देना और ओछी, घटिया और नकारात्मक राजनीति करना है।"
भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "यह कहना गलत नहीं होगा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस का असली चरित्र सामने आया। सबसे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की एक तस्वीर जारी की, जिसमें ओछी मानसिकता दिखी। उसके बाद फाइटर जेट राफेल, जो हमारी वायु सेना की रीढ़ है, जिसने पाकिस्तान को दिखाया कि भारत कितना वीर और मजबूत है, उसका मजाक कांग्रेस नेता अजय राय ने उड़ाया। जब संसद में चर्चा का समय आया तो भगोड़ी कांग्रेस चर्चा से भाग रही है।"
उन्होंने कहा, "यह स्पष्ट हो गया कि राहुल गांधी नकारात्मक राजनीति करते हैं। वह एक अपरिपक्व नेता हैं। उनकी मंशा केवल एक है कि भारत मजबूत नहीं हो और पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे नहीं बढ़े। उनके पास आज एक बढ़िया मौका था, लेकिन उन्होंने गंवा दिया।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 July 2025 6:02 PM IST