राष्ट्रीय: भारत-पाकिस्‍तान के बीच होने वाले मैच का अबरार जमाल ने किया विरोध

भारत-पाकिस्‍तान के बीच होने वाले मैच का अबरार जमाल ने किया विरोध
जमीयत हिमायतुल इस्लाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी अबरार जमाल ने भारत-पाकिस्‍तान के बीच होने वाले एशिया कप मैच का विरोध किया है।

सहारनपुर, 28 जुलाई (आईएएनएस)। जमीयत हिमायतुल इस्लाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी अबरार जमाल ने भारत-पाकिस्‍तान के बीच होने वाले एशिया कप मैच का विरोध किया है।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि पाकिस्‍तान का दोहरा चरित्र रहा है। उस देश पर किसी भी सूरत में विश्‍वास नहीं किया जा सकता है। मैं भारत-पाकिस्‍तान के बीच होने वाले एशिया कप मैच का पुरजोर विरोध करता हूं। पाकिस्‍तान ने पहलगाम में आतंकियों को भेजकर भारतीयों की हत्या की। इस घटना के बाद यह मैच बिल्‍कुल भी उचित नहीं है। भारतीय सेना ने पाकिस्‍तान पर कार्रवाई करते हुए उसे घुटनों के बल गिराया है। इससे बड़ा मैच क्‍या हो सकता है।

कांग्रेस के जबरन धर्मांतरण के आरोप में जेल में बंद शब्बीर अहमद के बचाव पर जमाल ने कहा कि कांग्रेस ने अजमल कसाब जैसे लोगों को जेल के अंदर खाना खिलाया। लेकिन, देश की महान शख्सियत एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर कांग्रेसी एक पोस्‍ट तक नहीं करते और कसाब की विचारधारा के साथ कसीदे पढ़ते हैं। कलाम की विचारधारा से कांग्रेसियों को नफरत है। यह कांग्रेस की पुरानी मानसिकता है। कांग्रेस की हमेशा से ही सोच जिन्ना वाली रही है।

उन्होंने समाजवादी पार्टी पर कहा कि सपा हमेशा से ही मुसलमानों को सीढ़ी बनाकर मंजिल पर पहुंची है। इसके बदले में मुसलमानों को सिर्फ इफ्तार पार्टी मिली है। जहां तक मस्जिद का सवाल है, रामपुर के सांसद नदवी साहब की न तो पर्सनल बैठक है, न ही समाजवादी पार्टी का दफ्तर है। ये सरासर गलत है। मस्जिद का इस तरह से गलत इस्‍तेमाल नहीं होना चाहिए। सपा को माफी मांगनी चाहिए और नदवी को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। नदवी जैसी मानसिकता रखने वाले लोग देश में समाजवादी पार्टी को प्रमोट कर मुसलमानों के साथ तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं। अगर मस्जिद में जाना डिंपल यादव को जरूरी था तो पर्दे के साथ मस्जिद के अंदर जाना चाहिए था। मस्जिद नमाज पढ़ने की जगह है, वहां पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 July 2025 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story