साउथर्न सिनेमा: जन्मदिन पर 'द राजा साब' के मेकर्स ने जारी किया संजय दत्त का दमदार लुक

जन्मदिन पर द राजा साब के मेकर्स ने जारी किया संजय दत्त का दमदार लुक
बॉलीवुड के दमदार अभिनेता संजय दत्त मंगलवार को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है। इस कड़ी में 'द राजा साब' के मेकर्स ने फिल्म से उनका पहला लुक पोस्टर जारी करते हुए शानदार तोहफा दिया। बता दें कि फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

मुंबई, 29 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड के दमदार अभिनेता संजय दत्त मंगलवार को अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास दिन पर हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है। इस कड़ी में 'द राजा साब' के मेकर्स ने फिल्म से उनका पहला लुक पोस्टर जारी करते हुए शानदार तोहफा दिया। बता दें कि फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

दरअसल, इस फिल्म में प्रभास जैसे सुपरस्टार हैं। ये एक अनोखी हॉरर कॉमेडी है, जिसका निर्देशन मारुति ने किया है। फिल्म का निर्माण पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा बड़े पैमाने पर किया गया है, और इसका संगीत थमन ने तैयार किया है।

मंगलवार को जारी हुए पोस्टर में फैंस को संजय दत्त का बेहद दिलचस्प और अलग लुक देखने को मिला। पोस्टर में वह उम्रदराज व्यक्ति के रूप में दिख रहे हैं। उनके लंबे और सफेद बाल और झुर्रियों से भरा चेहरा है। इस लुक में उनका किरदार रहस्यमय व्यक्तित्व की तरह लगता है। पोस्टर में मकड़ी के जाले और जर्जर कमरा नजर आ रहे हैं।

फैंस उनके लुक को देख कमेंट्स में पूछ रहे हैं कि क्या आप प्रभास के दादाजी की भूमिका निभा रहे हैं।

पोस्टर को जारी करते हुए फिल्म मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'बहुमुखी प्रतिभा के धनी संजू बाबा को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं... इस 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में एक ऐसी खौफनाक उपस्थिति देखने के लिए तैयार हो जाइए जो आपको अंदर से हिला देगी।'

प्रभास और संजय दत्त के अलावा, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार, वीटीवी गणेश, सप्तगिरि, समुथिरकानी जैसे कई कलाकार अहम किरदार में नजर आएंगे।

फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम सहित कई भाषाओं में 5 दिसंबर को रिलीज की जाएगी।

संजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात करें तो 'द राजा साब' के अलावा उनके पास बोयापति श्रीनू की फिल्म 'अखंड 2' है, जो एक एक्शन से भरपूर फिल्म है। वहीं, टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी 4' है, जिसमें वह एक बार फिर खलनायक की भूमिका में लौट रहे हैं। उनकी झोली में आदित्य धर के निर्देशन में बन रही 'धुरंधर' है, जिसमें उनके साथ रणवीर सिंह नजर आएंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 July 2025 2:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story