राजनीति: 'तीनों आतंकियों को सिर में मारी गई गोली', ऑपरेशन महादेव पर बोले अमित शाह

नई दिल्ली, 30 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान 'ऑपरेशन महादेव' के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले तीन आतंकवादियों को 'ऑपरेशन महादेव' में ढेर किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान कहा, "सोमवार को हमारे सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन महादेव को अंजाम दिया, जिसमें पहलगाम हमले के लिए जिम्मेदार तीन आतंकवादियों को ढेर किया गया। पीएम मोदी ने सेना को छूट दी और सेना ने 'लश्कर-ए-तैयबा' को छिन्न-भिन्न कर दिया। जिन लोगों ने आतंकी हमला किया, वे भी मारे गए और उनके आका भी ढेर कर दिए गए।"
उन्होंने आगे कहा, "'ऑपरेशन सिंदूर' और 'ऑपरेशन महादेव' जब एक साथ होते हैं, तो यह दुनिया के सभी आतंकवादी हमलों में सबसे सटीक और त्वरित जवाब बन जाता है, जो पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के सुरक्षाबलों ने दिया है। पहलगाम में आतंकियों ने जिन राइफलों का इस्तेमाल किया था, उन्हें बरामद किया गया। उनकी साइंटिफिक जांच की गई, और इसमें कोई शक नहीं है कि उन्हीं आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया था। आतंकियों के पास से 44 कारतूस भी बरामद किए गए, जिनकी जांच की गई और उन्हीं का इस्तेमाल हमले में किया गया था। चेहरे की पहचान भी कैमरे से हुई है। आतंकियों के चेहरे का मिलान हो चुका है।"
अमित शाह ने राज्यसभा में बताया कि आतंकियों ने हमारे लोगों के सिर में गोली मारी। देश भर से लोगों के संदेश आए- ‘कृपया, शहीदों के परिजनों के लिए, इन आतंकियों के सिर में गोली मारी जाए’। संयोग देखिए, तीनों आतंकियों के एनकाउंटर के वक्त गोली सीधे सिर में ही लगी।
अमित शाह ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कांग्रेसी कह रहे हैं कि 'ऑपरेशन 'महादेव' का नाम धार्मिक है। क्या वे भूल गए हैं कि 'हर हर महादेव' तो शिवाजी महाराज की सेना का युद्ध घोष था? 'हर हर महादेव' बोलकर ही छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगलों के खिलाफ स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी थी।"
उन्होंने आगे कहा, "पीएम मोदी की दूरदर्शिता के लिए बहुत-बहुत साधुवाद देना चाहता हूं। उनका बोला एक-एक शब्द आज सच हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा था कि आतंकवादियों की बची-खुची जमीन भी मिट्टी में मिला देंगे, आज उनके ट्रेनिंग सेंटर और हेडक्वार्टर मिट्टी में मिलकर जमींदोज हो गए हैं।"
राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "इस सदन में खड़े होकर मैं वादा करता हूं कि जम्मू-कश्मीर आतंकवाद से मुक्त होगा। यह नरेंद्र मोदी सरकार का संकल्प है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 July 2025 7:55 PM IST