राजनीति: देश को आर्थिक असमानता और बेरोजगारी जैसी चुनौतियों से निपटना होगा प्रियंका चतुर्वेदी

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत निस्संदेह कई आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है।
शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारत की आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ प्वाइंट रखें। चतुर्वेदी ने अपने बयान में रेखांकित किया कि भारत को प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने, धन की असमानता को कम करने, किसानों और व्यवसायों की चिंताओं को संबोधित करने, और बेरोजगारी की समस्या से निपटने की जरूरत है।
उन्होंने एक्स पर लिखा, "हां, भारत के सामने आर्थिक चुनौतियां हैं। भारत को प्रति व्यक्ति आय पर काम करना है। भारत को धन की असमानता को दूर करना है। भारत को किसानों और व्यापारियों की चिंताओं को समझना है। भारत को बेरोजगारी की समस्या से निपटना है, लेकिन सारी आर्थिक चुनौतियों का मतलब यह नहीं कि हमारी अर्थव्यवस्था ठप हो चुकी है। यह साफ तौर पर एक बढ़ा-चढ़ाकर कही गई बात है, शायद किसी सौदे को पूरा करने के लिए।"
चतुर्वेदी का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। कई लोग उनकी राय के समर्थन में दिखे, जबकि कुछ लोगों ने उनके बयान पर असहमति जताई।
प्रियंका चतुर्वेदी ने ये बयान उस समय दिया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत से होने वाले आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त दंडात्मक शुल्क लगाने का ऐलान किया है। यह फैसला 1 अगस्त से लागू होगा।
ट्रंप के इस फैसले पर देश में राजनीति तेज हो गई है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भारत पर 25 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ के बाद सरकार की पॉलिसी पर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को देश चलाना नहीं आता है। इस सरकार ने देश की पूरी इकॉनमी को खत्म कर दिया है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "आज भारत जिस मुख्य समस्या का सामना कर रहा है, वह यह है कि सरकार ने हमारी आर्थिक नीति, रक्षा नीति और विदेश नीति को बर्बाद कर दिया है। वे इस देश को बर्बाद कर रहे हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 July 2025 4:13 PM IST