- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पिछडे वर्ग के सरकारी छात्रावास के...
Mumbai News: पिछडे वर्ग के सरकारी छात्रावास के विद्यार्थियों के दैनिक भत्ते में वृद्धि को मंजूरी

- हजारों विद्यार्थियों को मिलेगी राहत
- काफी समय से कर रहे थे इंतजार
Mumbai News राज्य मंत्रिमंडल ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए पिछडे वर्ग के सरकारी छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों के दैनिक भत्ते और छात्राओं को मिलने वाले स्वच्छता प्रसाधन भत्ते में वृद्धि को मंजूरी दे दी है। सामाजिक न्याय एवं विशेष सहायता विभाग की ओर से संचालित इन छात्रावासों का उद्देश्य पिछडे वर्ग के विद्यार्थियों को शिक्षा की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना है।
वर्तमान में राज्य में कुल 443 सरकारी छात्रावास कार्यरत हैं, जिनमें लगभग 43 हजार 858 विद्यार्थी (23 हजार 208 लड़के और 20 हजार 650 लड़कियां) निवासरत हैं। वहीं छात्राओं के लिए स्वच्छता प्रसाधन भत्ता बढ़ाकर 150 रुपए (पूर्व में 100 रुपए ) किया गया है। यह संशोधित भत्ता 1 सितंबर 2025 से लागू होगा। इस बढ़ोतरी के चलते राज्य सरकार को हर वर्ष लगभग 80.97 करोड़ का अतिरिक्त बोझ आएगा।
सरकार के नए निर्णय के अनुसार, दैनिक भत्ता इस प्रकार होगा:
- संभाग स्तर - 1,500 रु (पहले 800 रुपए)
- जिला स्तर - 1,300 रु (पहले 600 रुपए)
- तहसील स्तर - 1,000 रु (पहले 500 रुपए)
Created On :   16 Sept 2025 7:43 PM IST