Mumbai News: राज्य में भारी बारिश से पैदा हुए हालातों का एकनाथ शिंदे ने मंत्रालय में लिया जाएजा

राज्य में भारी बारिश से पैदा हुए हालातों का एकनाथ शिंदे ने मंत्रालय में लिया जाएजा
  • बीड में बाढ़ में फंसे 40 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया
  • राहत-बचाव कार्य तेज करने के निर्देश

Mumbai News. मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश के मद्देनजर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मंत्रालय स्थित राज्य आपातकालीन कक्ष का दौरा कर स्थिति की समीक्षा की। शिंदे ने बीड जिले के आष्टी-पाथर्डी तहसील में बाढ़ के कारण फंसे 40 ग्रामीणों को एनडीआरएफ की मदद से एयरलिफ्ट कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश भी उपमुख्यमंत्री शिंदे ने दिए। जिन्हें देर शाम तक रेस्क्यू कर लिया गया। इस दौरान उन्होंने बारिश से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों से संवाद कर राहत एवं बचाव कार्य की जानकारी ली और प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए।

राज्य आपातकालीन कक्ष के प्रमुख डॉ. भालचंद्र चव्हाण ने शिंदे को राज्य में बारिश की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी। उपमुख्यमंत्री शिंदे ने मुंबई, पुणे और छत्रपति संभाजीनगर महानगरपालिकाओं के अधिकारियों से फोन पर बात कर स्थानीय हालातों की समीक्षा की। जहां-जहां जलभराव की शिकायत मिली वहां अतिरिक्त सुरक्षा बल और पंप तैनात करने के निर्देश दिए ताकि जल निकासी तेज की जा सके। चव्हाण ने बताया कि मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए चेतावनी दी है और सभी जिलों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में "सचेत ऐप" के माध्यम से पूरे राज्य में 35 करोड़ से अधिक अलर्ट संदेश लोगों को भेजे गए हैं।

Created On :   15 Sept 2025 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story