रक्षा: शांति वार्ता के बाद कीव पर रूस का बड़ा हवाई हमला

नई दिल्ली, 31 जुलाई (आईएएनएस)। यूक्रेन और रूस के बीच जंग खत्म करने को लेकर बीते हफ्ते बैठकों का दौर शुरू हुआ था, जिसमें सहमति नहीं बन सकी। अब रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बड़ा हमला कर दिया है।
रूसी सेना ने राजधानी के सोलोमिंस्की जिले में हवाई हमला किया है, जिसके बाद जगह-जगह मलबा बिखरा देखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस का यह हमला 30 जुलाई की देर रात ड्रोन के जरिए किया गया, जिससे अलग-अलग जगहों पर भीषण आग लग गई। इसमें छह लोगों के घायल होने की खबर है।
कीव शहर सैन्य प्रशासन के प्रमुख तैमूर तकाचेंको ने टेलीग्राम पर इस हमले की सूचना देते हुए लिखा, "दुश्मन लगातार हमले कर रहा है। हमें सोलोमिंस्की जिले में पांच जगहों के बारे में पहले से ही जानकारी है। एक शैक्षणिक संस्थान में आग लग गई है। कारें जल रही हैं। एक आवासीय इमारत की नौवीं मंजिल पर मलबा गिर गया है।"
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कीव के आसपास करीब 10 ऐसी जगह और थीं, जहां रूसी हमले किए गए। इसमें कई घर, कई गाड़ियां और एक स्कूल को नुकसान पहुंचा।
इससे पहले रूस ने मंगलवार को यूक्रेन के चेर्निहीव में स्थित एक सैन्य प्रशिक्षण केंद्र पर मिसाइल अटैक किया था, जिसमें यूक्रेनी सेना के तीन जवान मारे गए, जबकि 18 लोग घायल हो गए। हालांकि, रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि इस हमले में करीब 200 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं।
यूक्रेन के पास करीब 10 लाख सैन्यकर्मी हैं, लेकिन मानव संसाधन में भारी कमी बनी हुई है। ड्यूटी से गैरहाजिर होने जैसी समस्याओं के कारण फ्रंटलाइन यूनिट्स कमजोर हो रही हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में चेतावनी दी है कि अगर दोनों देशों के बीच जंग खत्म नहीं होती, तो अगले 10 दिनों के अंदर रूस पर नया टैरिफ लगाया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 July 2025 9:13 AM IST