राजनीति: छत्तीसगढ़ में ननों के साथ जो हुआ वो गलत, कांग्रेस उनके साथ सांसद हिबी ईडन

छत्तीसगढ़ में ननों के साथ जो हुआ वो गलत, कांग्रेस उनके साथ  सांसद हिबी ईडन
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में दो ननों की गिरफ्तारी से सियासत तेज हो गई है।

रायपुर, 1 अगस्त (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में धर्मांतरण और मानव तस्करी के आरोप में दो ननों की गिरफ्तारी से सियासत तेज हो गई है।

कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने इसे अल्पसंख्यकों पर हमला करार दिया। शुक्रवार को कांग्रेस के सांसद ननों से मिलने के लिए दुर्ग पहुंचे। कांग्रेस सांसद हिबी ईडन ने शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने दो कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता जताई। ईडन ने बताया कि कांग्रेस सांसदों का प्रतिनिधिमंडल ननों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं और ननों के साथ केरल के सभी लोग खड़े हैं।

उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में उन्होंने गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। मुलाकात के दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि ननों को जमानत मिल सकती है।

कांग्रेस सांसद ने ननों पर लगाई गई एफआईआर की धाराओं, विशेष रूप से मानव तस्करी और जबरन धर्मांतरण से संबंधित धाराओं को गलत बताया। ईडन ने उम्मीद जताई कि छत्तीसगढ़ सरकार ननों की जमानत का विरोध नहीं करेगी, जैसा कि अमित शाह ने केरल के सांसदों को आश्वासन दिया था।

इसके अतिरिक्त, ईडन ने इससे पहले 29 जुलाई को लोकसभा में एक स्थगन प्रस्ताव नोटिस दायर किया था, जिसमें उन्होंने ननों की गिरफ्तारी को गैरकानूनी और बजरंग दल व भाजपा समर्थकों द्वारा समर्थित भीड़ द्वारा हिंसा का परिणाम बताया।

उन्होंने रेलवे पुलिस पर पक्षपातपूर्ण व्यवहार, सबूतों के साथ छेड़छाड़ और गवाहों पर दबाव डालने का आरोप लगाया।

सांसद का दावा है कि संविधान के हिसाब से हम किसी भी धर्म को अपना सकते हैं। यह अधिकार हमें संविधान से मिला है।

कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा कि हम लोग यहां पर आए हैं और दुर्ग जाकर जेल में बंद ननों से मिलेंगे। हम ननों की गिरफ़्तारी के विरोध में छत्तीसगढ़ कांग्रेस इकाई द्वारा आयोजित रैली में भी शामिल होंगे। केरल के लगभग सभी सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की है। हमें आश्वासन दिया गया है कि ननों को जल्द से जल्द जमानत मिल जाएगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 Aug 2025 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story