राजनीति: भारत के राष्ट्रीय ध्वज के जनक पिंगली वेंकैया की जयंती, कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 2 अगस्त (आईएएनएस)। भारत के राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगे' के रचयिता पिंगली वेंकैया की जयंती पर शनिवार को देश भर के नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों ने उनके योगदान को याद करते हुए तिरंगे को भारत की एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक बताया।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, "भारत के जन-गण-मन की एकता, अखंडता एवं गौरव के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' के अभिकल्पक पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि! तिरंगे के तीनों रंगों ने विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के 140 करोड़ देशवासियों को एक सूत्र में पिरोया है। आपकी कृति एवं कल्पना के सम्मुख हम सभी सदैव वंदन-अभिनंदन करते रहेंगे।"
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, "राष्ट्रीय ध्वज के अभिकल्पक पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर शत्-शत् नमन। आपके द्वारा अभिकल्पित राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भारत के गौरव, अखंडता एवं शक्ति का परिचायक है। राष्ट्र सेवा को समर्पित आपका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्तंभ है।"
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने एक्स पर लिखा, "भारत की एकता, अखंडता और गौरव के प्रतीक, राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' के अभिकल्पक पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन! भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महायज्ञ में उनके विशिष्ट योगदान और तिरंगे के रूप में उनकी अनुपम कृति के लिए राष्ट्र सदैव उन्हें कृतज्ञता के साथ स्मरण करता रहेगा।"
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लिखा, "भारत की एकता, अखंडता और गौरव के प्रतीक, राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगा' के अभिकल्पक, महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं! राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने वाली अपनी अनुपम कृति के माध्यम से आप सदैव देशवासियों के दिलों में अमर रहेंगे। जय हिंद!"
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने एक्स पर लिखा, "राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के अभिकल्पक, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं प्रख्यात शिक्षाविद परम श्रद्धेय पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन। आपके द्वारा अभिकल्पित राष्ट्रीय ध्वज हम सबको सदैव एकता, अखण्डता और सौहार्द के सूत्र में पिरोकर राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।"
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने एक्स पर लिखा, "भारत के राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ के प्रारूपकार श्री पिंगली वेंकैया जी की जयंती पर भावपूर्ण नमन। स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी सक्रिय भूमिका के साथ भारत के राष्ट्रीय ध्वज को डिजाइन कर उन्होंने करोड़ों भारतवासियों को राष्ट्र प्रेम से ओत-प्रोत किया। वैंकेया जी की दूरदर्शिता और देशभक्ति प्रेरक है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 Aug 2025 8:54 AM IST