टेलीविजन: अपने रिश्ते पर अविका गौर ने खुल कर की बात, बोलीं ' मैं मिलिंद को काफी डांटती हूं'

अपने रिश्ते पर अविका गौर ने खुल कर की बात, बोलीं  मैं मिलिंद को काफी डांटती हूं
अविका गौर और मिलिंद चंदवानी टीवी शो 'पति पत्नी और पंगा' में साथ नजर आएंगे, जो इस समय दर्शकों के बीच खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मौके पर कपल ने शो में भाग लेने के अपने अनुभव, रिश्ते के उतार-चढ़ाव, और अपनी जिंदगी के कई पहलुओं के बारे में खुलकर बात की। साथ ही उस किस्से को भी बताया, जब मिलिंद ने उन्हें फ्रेंड-जोन कर दिया था।

मुंबई, 2 अगस्त (आईएएनएस)। अविका गौर और मिलिंद चंदवानी टीवी शो 'पति पत्नी और पंगा' में साथ नजर आएंगे, जो इस समय दर्शकों के बीच खासा चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मौके पर कपल ने शो में भाग लेने के अपने अनुभव, रिश्ते के उतार-चढ़ाव, और अपनी जिंदगी के कई पहलुओं के बारे में खुलकर बात की। साथ ही उस किस्से को भी बताया, जब मिलिंद ने उन्हें फ्रेंड-जोन कर दिया था।

आईएएनएस से बात करते हुए अविका गौर ने बताया कि इस रियलिटी शो के लिए हां कहने का फैसला उन्होंने अकेले नहीं लिया, बल्कि मिलिंद ने उन्हें प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा, ''दिलचस्प बात यह है कि मैंने खुद यह फैसला नहीं लिया था, मिलिंद भी इस फैसले में शामिल थे। उन्होंने मुझे इसके लिए प्रोत्साहित किया। मैं इसे जबरदस्ती नहीं कहूंगी, लेकिन उनका स्पष्ट मानना था कि मुझे एक रियलिटी शो करना चाहिए ताकि जो लोग मुझे प्यार करते हैं और सराहते हैं, वे मुझे असली रूप में देख सकें। मुझे लगता है कि उनका विचार सही था।''

अविका ने कहा, ''पहले मैं अपनी छवि को लेकर काफी सजग रहती थी और हर चीज को परफेक्ट और डिप्लोमैटिक रखना चाहती थी, लेकिन मिलिंद ने मेरी इस सोच को तोड़ने में मदद की। अगर शो में मेरी कोई कमी नजर आएगी, तो मैं उसे सुधारने की कोशिश करूंगी।''

वहीं मिलिंद ने भी आईएएनएस से बात की और कहा कि वह हमेशा से चाहते थे कि अविका का असली व्यक्तित्व लोगों के सामने आए, इसलिए जब यह मौका आया तो उन्होंने तुरंत हामी भर दी।

आईएएनएस से बात करते हुए दोनों ने अपने आपसी संबंधों पर भी खुलकर बात की।

अविका ने कहा, ''मैं मिलिंद को काफी डांटती हूं, लेकिन बाद में जब मुझे लगता है कि मैं ज्यादा सख्त हो गई हूं तो माफी भी मांग लेती हूं।

वहीं, मिलिंद ने कहा, ''वह मुझे डांटती जरूर हैं, लेकिन मैं हर बात को हल्के-फुल्के अंदाज में लेता हूं और अगर कोई बात गंभीर होने वाली होती है तो मैं हंसकर उसे सुलझा लेता हूं।''

दोनों ने बताया कि उनके बीच सबसे मजबूत पहलू बहुत ज्यादा बातचीत होना है। उन्होंने कहा कि वे कभी भी एक-दूसरे को साइलेंट ट्रीटमेंट नहीं देते, बल्कि तब तक बात करते रहते हैं जब तक दोनों में से कोई संतुष्ट न हो जाए।

मिलिंद ने कहा, ''समाज अक्सर पुरुषों को अपनी भावनाओं को छिपाने के लिए कहता है, लेकिन मेरा मानना है कि एक पार्टनर के सामने पूरी ईमानदारी और सच्चाई से अपनी भावनाएं जाहिर की जानी चाहिए। अगर ऐसा नहीं हो पाता तो रिश्ता अधूरा रह जाता है।''

उन्होंने आगे कहा, ''हम सार्वजनिक रूप से कभी नहीं लड़ते और यहां तक कि हमारी निजी तौर पर भी कम ही लड़ाई-झगड़े होते हैं। जब आप किसी को अपनी जिंदगी में शामिल करते हैं, तो उनके लिए जगह बनाना और उनके साथ तालमेल बिठाना जरूरी होता है।''

अपने रिश्ते की शुरुआत के बारे में बात करते हुए अविका ने कहा, ''हमारा रिश्ता दोस्ती से शुरू हुआ था। शुरुआत में मुझे फ्रेंड-जोन में रखा गया, लेकिन छह महीने बाद मिलिंद को अपनी भावनाओं का एहसास हुआ। अब छह साल हो चुके हैं और हमारी सगाई हो चुकी है। हमने इस पूरे सफर को बेहद खूबसूरती से जिया है।''

बता दें कि 'पति-पत्नी और पंगा' कलर्स चैनल पर हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे प्रसारित होगा।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   2 Aug 2025 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story