राजनीति: बिहार कांग्रेस की खोई जमीन पाने की छटपटाहट, 'राम' और 'कृष्ण' की जोड़ी ने लगाई ताकत

बिहार कांग्रेस की खोई जमीन पाने की छटपटाहट, राम और कृष्ण की जोड़ी ने लगाई ताकत
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अब अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं और मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश शुरू हो गई है। इसे लेकर कांग्रेस ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

पटना, 3 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अब अपनी-अपनी तैयारी में जुट गए हैं और मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश शुरू हो गई है। इसे लेकर कांग्रेस ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

कांग्रेस इस चुनाव के जरिए अपनी खोई जमीन तलाशने को लेकर उत्सुक है और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार राम और बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस आलाकमान ने भी इस 'राम' और 'कृष्ण' की जोड़ी पर विश्वास व्यक्त किया है। आजादी के बाद से ही कांग्रेस का बिहार में एकछत्र राज रहा है, लेकिन सोशल इंजीनियरिंग, जातीय राजनीति और क्षेत्रीय दलों के उभार ने कांग्रेस को बैकफुट पर ला दिया और उसकी जमीन छीन ली।

आंकड़ों पर गौर करें तो पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस राजद के साथ चुनाव मैदान में उतरी थी और 70 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, जिसमें 19 सीटों पर जीत दर्ज की। 2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 9.48 प्रतिशत वोट मिला था। उससे पहले, यानी 2015 के चुनाव में कांग्रेस 41 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 27 सीटों पर जीत मिली थी। हालांकि, इस चुनाव में कांग्रेस को 6.66 प्रतिशत ही वोट मिले थे।

वर्ष 1990 के बाद बिहार में कांग्रेस गठबंधन के सहारे भले ही राज्य की सत्ता में भागीदार बनी, लेकिन खुद की स्थिति कमजोर होती गई। इस चुनाव में अब कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी इस साल लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। राहुल गांधी पांच बार बिहार आ चुके हैं और यह संदेश दे चुके हैं कि उनकी कैंपेनिंग आक्रामक रहेगी और दलित वोटर्स पर केंद्रित रहेगी।

इसके अलावा कांग्रेस इस चुनाव में वोटर्स की छटनी को मुद्दा बनाएंगे। कांग्रेस यह भी साफ कर चुकी है कि राहुल राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ प्रचार अभियान में शामिल होंगे। कांग्रेस माई-बहिन सम्मान योजना और कई वादों के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी और नीतीश कुमार की सेहत, आरक्षण और सामाजिक न्याय के मुद्दे को लेकर मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास करेगी।

बहरहाल, कांग्रेस इस चुनाव में अलग रणनीति के साथ चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी में है और पूरा जोर लगाएगी। अब देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस कितनी सफल हो पाती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Aug 2025 12:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story