सिनेमा: पत्नी आशना श्रॉफ के जन्मदिन पर अरमान मलिक ने बरसाया प्यार, बोले, 'पूरी दुनिया में सबसे पसंदीदा इंसान'

मुंबई, 4 अगस्त (आईएएनएस)। गायक अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी आशना श्रॉफ पर प्यार बरसाया और उन्हें 'दुनिया में सबसे पसंदीदा इंसान' बताया।
अपनी पत्नी के जन्मदिन के मौके पर अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें दोनों प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में अरमान अपनी पत्नी के माथे पर किस करते दिख रहे हैं। बाकी तस्वीरों में वे रोमांटिक डिनर डेट पर नजर आ रहे हैं।
इस तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''जब तक तुम मेरी जिंदगी में नहीं आई, जिंदगी ऐसी नहीं थी और ऐसा महसूस भी नहीं होता था। हैप्पी बर्थडे, दुनिया की मेरी सबसे पसंदीदा इंसान, आशना श्रॉफ।''
अरमान और आशना ने 28 दिसंबर 2024 को एक निजी समारोह में शादी की थी। दोनों 2019 से रिलेशनशिप में थे। उनका रिश्ता समय के साथ और मजबूत होता गया। कई सालों तक साथ रहने के बाद, दोनों 28 दिसंबर को अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सामने शादी के बंधन में बंध गए। अपनी शादी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर दोनों ने कैप्शन में लिखा, 'तू ही मेरा घर है।'
आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अरमान मलिक और आशना श्रॉफ ने अपने प्यार की शुरुआत के बारे में खुलकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि उनका रिश्ता धीरे-धीरे परवान चढ़ा।
दोनों ने बताया, ''हम 2017 में मिले और बातें करनी शुरू कीं। सच कहूं तो हमें उम्मीद नहीं थी कि ये रिश्ता कुछ खास बनेगा। लेकिन सब कुछ बिना किसी जबरदस्ती के अपने आप होता गया। धीरे-धीरे हमने एक साथ जिंदगी को आकार देना शुरू कर दिया। अब पीछे मुड़कर देखता हूं तो सब अच्छा लगता है। लगता है कि हम यहां तक कितनी दूर आ गए हैं। हमारा सफर बहुत खास रहा है। हम सात साल बाद भी एक-दूसरे के साथ बेहद खुश हैं।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Aug 2025 3:44 PM IST