जीएसटी स्लैब में बदलाव से मध्यम वर्ग को मिलेगी बड़ी राहत संतोष कुमार सुमन

गयाजी, 24 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार में लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने जीएसटी स्लैब में कटौती के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे मध्यम वर्ग को महंगाई में कमी से बड़ी राहत मिलेगी।
बिहार सरकार में मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "जीएसटी स्लैब में बदलाव मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए ऐतिहासिक कदम है। मैं इसके लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। मेरा मानना है कि जीएसटी की नई दरों का फायदा सीधे तौर पर आम जनता को मिलेगा। दीपावली और त्योहारों का सीजन नजदीक आ रहा है, इसलिए खरीदारी बढ़ेगी, रोजगार में वृद्धि होगी और देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।"
उन्होंने कहा, "जीएसटी स्लैब में बदलाव एक बड़ा कदम है और यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री की इच्छाशक्ति कितनी मजबूत है। निश्चित तौर पर इस फैसले से महंगाई कम होगी, खरीदारी बढ़ेगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। यह एक ऐतिहासिक और साहसिक कदम है।"
मंत्री संतोष कुमार सुमन ने सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस को इतने लंबे समय बाद बिहार की याद आई है, तो इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। अगर कांग्रेस पार्टी बिहार की जनता की सेवा करना और उनके लिए कुछ करना चाहती है, तो उसे उन लोगों से अलग हो जाना चाहिए, जिन्होंने बिहार को बर्बाद और बदनाम करने तथा राज्य में जंगलराज कायम करने का काम किया। अगर कांग्रेस ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करेगी, तो शायद जनता उन्हें तवज्जो दे। मुझे लगता है कि सीडब्ल्यूसी से कुछ होने वाला नहीं है।"
जीएसटी 2.0 के तहत नेक्स्ट जेन सुधार 22 सितंबर से लागू हो चुके हैं, जिसका असर बाजारों में दिखने लगा है। आम जनता और दुकानदारों ने इस फैसले का स्वागत किया और प्रधानमंत्री का आभार जताया।
नए जीएसटी फ्रेमवर्क के अंतर्गत सरकार ने टैक्स स्लैब की संख्या घटाकर दो- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दी है, जो कि पहले चार- 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत थी।
ठसà¥à¤µà¥à¤à¤°à¤£: यह नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥ फ़à¥à¤¡à¥à¤¸ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ सà¥à¤µà¤¤à¤ पà¥à¤°à¤à¤¾à¤¶à¤¿à¤¤ हà¥à¤ à¤à¤¬à¤° हà¥à¥¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¥ मà¥à¤ BhaskarHindi.com à¤à¥à¤® à¤à¥ दà¥à¤µà¤¾à¤°à¤¾ à¤à¤¿à¤¸à¥ à¤à¥ तरह à¤à¤¾ à¤à¥à¤ बदलाव या परिवरà¥à¤¤à¤¨ (à¤à¤¡à¤¿à¤à¤¿à¤à¤) नहà¥à¤ à¤à¤¿à¤¯à¤¾ à¤à¤¯à¤¾ हà¥| à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤µà¤ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लॠà¤à¤ सामà¤à¥à¤°à¤¿à¤¯à¥à¤ à¤à¥ समà¥à¤ªà¥à¤°à¥à¤£ à¤à¤µà¤¾à¤¬à¤¦à¤¾à¤°à¥ à¤à¥à¤µà¤² à¤à¤° à¤à¥à¤µà¤² नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ à¤à¥ हॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¸ नà¥à¤¯à¥à¤ मà¥à¤ दॠà¤à¤ à¤à¤¾à¤¨à¤à¤¾à¤°à¥ à¤à¤¾ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ à¤à¤°à¤¨à¥ सॠपहलॠसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¥à¤·à¥à¤¤à¥à¤° à¤à¥ विशà¥à¤·à¤à¥à¤à¥à¤ (वà¤à¥à¤² / à¤à¤à¤à¥à¤¨à¤¿à¤¯à¤° / à¤à¥à¤¯à¥à¤¤à¤¿à¤· / वासà¥à¤¤à¥à¤¶à¤¾à¤¸à¥à¤¤à¥à¤°à¥ / डà¥à¤à¥à¤à¤° / नà¥à¤¯à¥à¥ à¤à¤à¥à¤à¤¸à¥ / ठनà¥à¤¯ विषय à¤à¤à¥à¤¸à¤ªà¤°à¥à¤) à¤à¥ सलाह à¤à¤°à¥à¤° लà¥à¤à¥¤ ठतठसà¤à¤¬à¤à¤§à¤¿à¤¤ à¤à¤¬à¤° à¤à¤µà¤ à¤à¤ªà¤¯à¥à¤ मà¥à¤ लिठà¤à¤ à¤à¥à¤à¥à¤¸à¥à¤ मà¥à¤à¤°, फà¥à¤à¥, विडियॠà¤à¤µà¤ à¤à¤¡à¤¿à¤ à¤à¥ लà¥à¤à¤° BhaskarHindi.com नà¥à¤¯à¥à¤ पà¥à¤°à¥à¤à¤² à¤à¥ à¤à¥à¤ à¤à¥ à¤à¤¿à¤®à¥à¤®à¥à¤¦à¤¾à¤°à¥ नहà¥à¤ हà¥|
Created On :   24 Sept 2025 11:59 AM IST