जीएसटी स्लैब में बदलाव से मध्यम वर्ग को मिलेगी बड़ी राहत संतोष कुमार सुमन

जीएसटी स्लैब में बदलाव से मध्यम वर्ग को मिलेगी बड़ी राहत  संतोष कुमार सुमन
बिहार सरकार में लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने जीएसटी स्लैब में कटौती के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे मध्यम वर्ग को महंगाई में कमी से बड़ी राहत मिलेगी।

गयाजी, 24 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार सरकार में लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने जीएसटी स्लैब में कटौती के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने इसे ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे मध्यम वर्ग को महंगाई में कमी से बड़ी राहत मिलेगी।

बिहार सरकार में मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "जीएसटी स्लैब में बदलाव मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए ऐतिहासिक कदम है। मैं इसके लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। मेरा मानना है कि जीएसटी की नई दरों का फायदा सीधे तौर पर आम जनता को मिलेगा। दीपावली और त्योहारों का सीजन नजदीक आ रहा है, इसलिए खरीदारी बढ़ेगी, रोजगार में वृद्धि होगी और देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।"

उन्होंने कहा, "जीएसटी स्लैब में बदलाव एक बड़ा कदम है और यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री की इच्छाशक्ति कितनी मजबूत है। निश्चित तौर पर इस फैसले से महंगाई कम होगी, खरीदारी बढ़ेगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। यह एक ऐतिहासिक और साहसिक कदम है।"

मंत्री संतोष कुमार सुमन ने सीडब्ल्यूसी की बैठक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "कांग्रेस को इतने लंबे समय बाद बिहार की याद आई है, तो इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं। अगर कांग्रेस पार्टी बिहार की जनता की सेवा करना और उनके लिए कुछ करना चाहती है, तो उसे उन लोगों से अलग हो जाना चाहिए, जिन्होंने बिहार को बर्बाद और बदनाम करने तथा राज्य में जंगलराज कायम करने का काम किया। अगर कांग्रेस ऐसे लोगों के साथ काम नहीं करेगी, तो शायद जनता उन्हें तवज्जो दे। मुझे लगता है कि सीडब्ल्यूसी से कुछ होने वाला नहीं है।"

जीएसटी 2.0 के तहत नेक्स्ट जेन सुधार 22 सितंबर से लागू हो चुके हैं, जिसका असर बाजारों में दिखने लगा है। आम जनता और दुकानदारों ने इस फैसले का स्वागत किया और प्रधानमंत्री का आभार जताया।

नए जीएसटी फ्रेमवर्क के अंतर्गत सरकार ने टैक्स स्लैब की संख्या घटाकर दो- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दी है, जो कि पहले चार- 5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत थी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Sept 2025 11:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story