'कांग्रेस की डूबी नाव बचाने की कोशिश', सीडब्ल्यूसी बैठक पर बिहार भाजपा का सवाल

कांग्रेस की डूबी नाव बचाने की कोशिश, सीडब्ल्यूसी बैठक पर बिहार भाजपा का सवाल
कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की पटना में हो रही बैठक पर बिहार भाजपा ने हमला बोला। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस की नाव पहले ही डूब चुकी है और अब वे किसी तरह डूबी नाव को आगे धकेलने का प्रयास कर रहे हैं।

पटना, 24 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की पटना में हो रही बैठक पर बिहार भाजपा ने हमला बोला। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस की नाव पहले ही डूब चुकी है और अब वे किसी तरह डूबी नाव को आगे धकेलने का प्रयास कर रहे हैं।

बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "कांग्रेस ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक यहां बुलाई है। वे यहां अपनी जमीन तलाशने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की नाव पहले ही डूब चुकी है और अब वे किसी तरह डूबी नाव को आगे धकेलने का प्रयास कर रहे हैं।"

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा, "कांग्रेस के नेता दशकों तक सत्ता में रहे, लेकिन उन्होंने कभी बिहार की परवाह नहीं की और न ही राज्य के सम्मान के लिए यहां कोई बैठक आयोजित करने की सोची। लेकिन, अब जब 2025 का विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वे बिहार में सीडब्ल्यूसी की बैठक कर जनता को संदेश देने और अपने गठबंधन सहयोगियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।"

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई। कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर हमला बोला।

बैठक की शुरुआत के अपने संबोधन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि एनडीए में आंतरिक कलह अब खुलकर सामने आ गया है। नीतीश कुमार को भाजपा ने मानसिक रूप से सेवानिवृत्त कर दिया है। भाजपा अब उन्हें बोझ मानने लगी है।

उन्होंने कहा कि पटना में हो रही सीडब्ल्यूसी की यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण है। हम ऐसे समय में मिल रहे हैं जब अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर भारत एक बेहद चुनौतीपूर्ण और चिंताजनक दौर से गुजर रहा है। आज जब वोटर लिस्ट से आधिकारिक रूप से छेड़छाड़ किया जा रहा है, तो आवश्यक है कि हम लोकतंत्र की जननी बिहार में अपनी सीडब्ल्यूसी की मीटिंग आयोजित करके इस देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाए रखने की अपनी प्रतिज्ञा को पुनः दोहराएं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 Sept 2025 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story