दुर्घटना: उत्तराखंड कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर भीषण हादसा, गाड़ी पर मलबा गिरने से दो की मौत, छह घायल

उत्तराखंड  कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर भीषण हादसा, गाड़ी पर मलबा गिरने से दो की मौत, छह घायल
उत्तराखंड के कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर सोमवार सुबह एक भीषण हादसा सामने आया है, जहां एक यात्रियों से भरी गाड़ी पर पहाड़ी से अचानक मलबा गिर गया। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

कोटद्वार, 4 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तराखंड के कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर सोमवार सुबह एक भीषण हादसा सामने आया है, जहां एक यात्रियों से भरी गाड़ी पर पहाड़ी से अचानक मलबा गिर गया। इस घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर एक मैक्स सवारी गाड़ी जा रही थी, तभी पहाड़ी से भारी तादाद में मलबा गाड़ी पर गिर गया। हादसा इतना भीषण था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

इस हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत-बचाव कार्य शुरू किया। साथ ही घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "कोटद्वार-दुगड्डा मार्ग पर भारी वर्षा के कारण टैक्सी वाहन पर विशाल पत्थर गिरने से दो लोगों की दुखद मृत्यु तथा अन्य के घायल होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। इस हृदयविदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है। बाबा सिद्धबली महाराज से प्रार्थना करती हूं कि दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना करती हूं।"

जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण क्षेत्र में पहाड़ों के दरकने की घटनाएं बढ़ रही हैं और इसी कारण यह हादसा हुआ है।

फिलहाल प्रशासन ने सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित कर धीरे-धीरे यातायात शुरू किया है और यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील की है।

साथ ही प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों की निगरानी शुरू कर दी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 Aug 2025 5:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story