राजनीति: एनडीए बैठक में 'हर हर महादेव' के नारों के बीच पीएम मोदी का भव्य स्वागत, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सम्मानित

एनडीए बैठक में हर हर महादेव के नारों के बीच पीएम मोदी का भव्य स्वागत, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सम्मानित
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'हर हर महादेव' के नारों के बीच तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत और अभिनंदन किया गया। 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'ऑपरेशन महादेव' की सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी का माला पहनाकर यह भव्य स्वागत हुआ।

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'हर हर महादेव' के नारों के बीच तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत और अभिनंदन किया गया। 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'ऑपरेशन महादेव' की सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी का माला पहनाकर यह भव्य स्वागत हुआ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एनडीए संसदीय दल की बैठक को संबोधित करेंगे। संसद परिसर में हो रही यह बैठक मॉनसून सत्र के दौरान एनडीए की पहली बड़ी बैठक है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों के सभी सांसद शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बैठक में नए मनोनीत सदस्यों का परिचय कराया गया, जिसमें उज्ज्वल निकम, सी. सदानंदन मास्टर और हर्षवर्धन श्रृंगला भी शामिल हैं। बैठक की शुरुआत में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भारतीय सेना के शौर्य को सराहा गया।

किरण रिजिजू ने कहा कि लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के नैरेटिव को ध्वस्त किया है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी से कहा था कि सभी आतंकियों को कड़ी सजा दी जाएगी। सभी ने देखा कि हमने किसी मानव को नुकसान पहुंचाए बैगर आतंकियों को मारा। पाकिस्तान और पीओके में हमने 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया।"

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले भारत के कई शहरों में बम ब्लास्ट होते थे, लेकिन अब यह बदला है। अगर भारत पर आतंकी हमला होगा तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। भारत किसी भी परमाणु शक्ति से ब्लैकमेल नहीं होगा।

एनडीए संसदीय दल की यह बैठक एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हो रही है, क्योंकि 7 अगस्त से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू होगी। निर्वाचन मंडल में एनडीए के स्पष्ट बहुमत के साथ उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चयन एक औपचारिकता मात्र माना जा रहा है। हालांकि, गठबंधन की ओर से नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त तक अपने उम्मीदवार की घोषणा करने की उम्मीद है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Aug 2025 10:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story