बॉलीवुड: अरमान मलिक की आवाज के मुरीद हुए इक्का, बोले- 'कुछ जादू सा है'

अरमान मलिक की आवाज के मुरीद हुए इक्का, बोले- कुछ जादू सा है
सिंगर अरमान मलिक और हिप-हॉप सिंगर इक्का का नया गाना ‘मेबी’ मंगलवार को रिलीज हो चुका है, जो नए प्यार की उमंग और रोमांच को खूबसूरती से पेश करता है। इक्का ने अपने साथी अरमान की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी आवाज शानदार है।

मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। सिंगर अरमान मलिक और हिप-हॉप सिंगर इक्का का नया गाना ‘मेबी’ मंगलवार को रिलीज हो चुका है, जो नए प्यार की उमंग और रोमांच को खूबसूरती से पेश करता है। इक्का ने अपने साथी अरमान की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी आवाज शानदार है।

'मेबी’ गाना रॉयल स्टैग पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर बूमबॉक्स का हिस्सा है, जो एक अनूठा म्यूजिकल प्लेटफॉर्म है। गाना मधुर है और संगीत इसे खास बनाता है।

इक्का ने गाने के बारे में कहा, "‘मेबी’ मेरे पिछले गानों से अलग है और यही इसे रोमांचक बनाता है। इस गाने में हमने रोमांस को मजेदार अंदाज में पेश किया है। अरमान की आवाज शानदार है, जिसने गाने को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।"

उन्होंने बताया कि यह गाना सुनने वालों को खुशी देता है और प्यार में पड़ने के उस खास अहसास को याद दिलाता है। इक्का को इस सहयोग पर गर्व है।

अरमान मलिक ने भी गाने की तारीफ की और कहा, "‘मेबी’ में खास तरह की एनर्जी है, जो पहली धुन से ही महसूस होती है। यह मेरे लिए एक नया अनुभव है। मैं इक्का के साथ पहली बार काम कर रहा हूं और उनके साथ काम करना बेहद सहज रहा। हमने कुछ भी जबरदस्ती नहीं किया और यह गाने में साफ झलकता है।"

इक्का ने अपने करियर की शुरुआत रैपर रफ्तार और लिल गोलू के साथ की थी। बाद में वह यो यो हनी सिंह के 'माफिया मुंदीर ग्रुप' का हिस्सा बने। साल 2016 में उनका गाना ‘हाल्फ विंडो डाउन’ हिट रहा, जो पहले दिलजीत दोसांझ के लिए लिखा गया था। साल 2020 में उन्होंने मास अपील इंडिया के तहत अपना पहला सोलो एल्बम ‘आई’ रिलीज किया। इसके बाद साल 2014 में उन्होंने फिल्म ‘तमंचे’ के गाने ‘इन द क्लब’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

इक्का साल 2024 में एमटीवी हसल में रफ्तार के साथ जज के रूप में नजर आए।

अरमान के बारे में बता दें कि उन्होंने चार साल की उम्र से गायन शुरू किया और साल 2007 में ‘तारे जमीन पर’ के गाने ‘बम बम बोले’ से बॉलीवुड में बतौर बाल गायक डेब्यू किया। उनके लोकप्रिय गाने ‘बोल दो ना जरा’ (अजहर), ‘मैं हूं हीरो तेरा’ (हीरो), ‘बेसब्रियां’ और ‘जब तक’ (एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी) हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Aug 2025 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story