- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- संपूर्णता अभियान में गड़चिरोली जिले...
Gadchiroli news: संपूर्णता अभियान में गड़चिरोली जिले को मिला कांस्य पदक

- नागपुर के राजस्व सम्मेलन में जिलाधीश पंडा को किया सम्मानित
- गड़चिरोली जिले ने शानदार प्रदर्शन किया
Gadchiroli News नीति आयोग द्वारा आकांक्षित जिला और तहसील का विकास करने के लिए ‘संपूर्णता अभियान’ शुरू किया जिसके तहत गड़चिरोली जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य में कांस्य पदक पटकाया। इसी के साथ तहसीलों में अहेरी और भामरागढ़ तहसील ने भी उत्कृष्ट कार्य करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। अभियान में जिले के इस शानदार प्रदर्शन की दखल लेते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जिलाधीश अविश्यांत पंडा को कांस्य पदक से सम्मानित किया है।
आईआईएम नागपुर में शनिवार 2 और रविवार 3 को राजस्व सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इस दौरान जिलाधीश को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, राज्य के मुख्य सचिव राजेश कुमार,अतिरिक्त मुख्य सचिव राजगोपाल देवड़ा, अतिरिक्त मुख्य सचिव विकास खड़गे, मुख्यमंत्री के सचिव श्रीकर परदेशी,सभी संभागीय आयुक्त और मान्यवर उपस्थित थे।
गड़चिरोली जिले ने वर्ष 9 से 11 आयु समूह के बच्चों को टीकाकरण, स्कूल में विद्युत सुविधा, शाला शुरू होने के बाद एक माह में पाठ्यपुस्तक उपलब्ध करा देना में 100 प्रतिशत उद्देश्य प्राप्त किए। वहीं तहसील स्तर पर अहेरी में शुगर व उच्च रक्तचाप जांच, गर्भवती माता को पूरक पोषण अाहार, मिट्टी परीक्षण कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड तैयार करने में 100 प्रतिशत उद्देश्य प्राप्त किए। भामरागड़ तहसील ने शुगर व उच्च रक्तचाप जांच के साथ ही स्वयंसहायता बचत गुटों को कार्यशील पूंजी उपलब्ध करा देने में 100 प्रतिशत उद्देश्य प्राप्त किए जिससे गड़चिरोली जिला समेत अहेरी व भामरागड़ तहसील को कांस्य पदक से नीति आयोग द्वारा सम्मानित किया गया। गड़चिरोली जिले ने अभियान में किए गए कार्यों की वजह से सम्मान मिलने की भावना जिलाधीश पंडा ने व्यक्त की है।
Created On :   5 Aug 2025 1:26 PM IST