राष्ट्रीय: दिल्ली पुलिस ने लाल किले में घुसने की कोशिश कर रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया

नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। स्वतंत्रता दिवस से कुछ दिन पहले दिल्ली पुलिस ने लाल किले में एक बड़ी सुरक्षा चूक को टालते हुए पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि ये सभी युवक जबरन लाल किले के भीतर घुसने की कोशिश कर रहे थे।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए सभी लोग अवैध रूप से भारत में रह रहे थे। वे दिल्ली में मजदूरी का काम करते हैं। इनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। पुलिस ने इनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को लाल किला प्रवेश नियंत्रण कक्ष के पास हमारे सतर्क जांच दल ने 5 व्यक्तियों को रोका। उनके पास प्रवेश के लिए वैध पास नहीं था। पूछताछ करने पर पता चला कि वे बांग्लादेशी नागरिक हैं। वे लाल किला देखने आए थे, क्योंकि उन्हें पता नहीं था कि लाल किला 15 जुलाई से आम जनता के लिए बंद है। हालांकि, इन नागरिकों से पूछताछ में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्हें कानून के अनुसार निर्वासित करने की प्रक्रिया चल रही है।
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है, जब 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस स्वतंत्रता दिवस के आयोजन से पहले राजधानी में रोजाना सुरक्षा अभ्यास कर रही है।
सुरक्षा कारणों से 16 अगस्त तक राष्ट्रीय राजधानी में पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर, हैंग-ग्लाइडर, यूएवी, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से संचालित एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के संचालित एयरक्राफ्ट, क्वाडकॉप्टर या एयरक्राफ्ट से पैरा जंपिंग जैसी गतिविधियों पर प्रतिबंध है। दिल्ली पुलिस आयुक्त एसबीके सिंह ने पिछले दिनों यह आदेश जारी किए थे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 Aug 2025 11:41 AM IST