Satna News: छात्राओं की सुरक्षा के लिए प्रबोधिनी अभियान का शुभारंभ

छात्राओं की सुरक्षा के लिए प्रबोधिनी अभियान का शुभारंभ
  • मैहर पुलिस ने किया युवा पर्वतारोही अंजना का सम्मान
  • पुलिस कप्तान सुधीर कुमार अग्रवाल ने अंजना को शाल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

Satna News: बालिकाओं की सुरक्षा के साथ मार्गदर्शन के लिए मैहर पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान प्रबोधिनी के तहत सोमवार को एक संगोष्ठी रखी गई। इस अवसर पर युवा पर्वतारोही अंजना सिंह को हाल ही में यूरोप की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एलब्रुस को फतह करने और उस ऊंचाई पर मध्य प्रदेश पुलिस की तरफ से जारी नशा मुक्ति के पोस्टर को थाम कर नशे के खिलाफ युवाओं को प्रेरित करने के लिए सम्मानित किया गया।

पुलिस कप्तान सुधीर कुमार अग्रवाल ने अंजना को शाल-श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट किया।

छात्राओं से किया संवाद

इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्राओं को आमंत्रित किया गया था, जिन्होंने कानून व्यवस्था, शिक्षा और कॅरियर को लेकर कई सवाल किए, जिनका समाधानकारक जवाब अधिकारियों ने दिया।

इस मौके पर एसपी डॉ. अग्रवाल ने कहा कि अभियान का उद्देश्य बालिकाओं से सीधा संवाद कर वर्तमान परिवेश में होने वाले विभिन्न अपराधों के प्रति जागरूक करने के साथ किसी भी तरह के शोषण से आगाह कर पुलिस की मदद लेने के लिए तैयार करना है। इस मौके पर एएसपी डॉ. चंचल नागर समेत जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारी भी मौजूद रहे।

Created On :   5 Aug 2025 2:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story