राजनीति: हरियाणा के शिक्षा विभाग में हिंदी भाषा को दिया गया बढ़ावा महिपाल ढांडा

हरियाणा के शिक्षा विभाग में हिंदी भाषा को दिया गया बढ़ावा  महिपाल ढांडा
हरियाणा के शिक्षा विभाग में 80 प्रतिशत से अधिक काम अब हिंदी में होने लगा है। यह जानकारी शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी।

चंडीगढ़, 5 अगस्‍त (आईएएनएस)। हरियाणा के शिक्षा विभाग में 80 प्रतिशत से अधिक काम अब हिंदी में होने लगा है। यह जानकारी शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने मीडिया से बातचीत के दौरान दी।

उन्‍होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि हमने हिंदी को बढ़ावा देने के लिए घोषणा की थी कि तीन महीने के भीतर शिक्षा विभाग में सभी काम हिंदी में शुरू हो जाएंगे। आज, मैं संतोष के साथ कह सकता हूं कि मुझे मिलने वाली 80 प्रतिशत से अधिक फाइलें अब हिंदी में हैं। हमने अधिकारियों से कहा है कि अगले एक महीने तक सौ प्रतिशत हिंदी भाषा में काम करें और फाइलें मेरे पास लाएं।

अन्‍य भाषाओं के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि कोई किसी भी भाषा का इस्‍तेमाल करे मुझे आपत्ति नहीं है। मेरा अनुरोध है कि हर किसी को हिंदी भाषा का प्रयोग करना चाहिए, क्‍योंकि यह देश की राष्ट्रभाषा है। मुझे गर्व है कि मैं अपनी राष्ट्रभाषा में काम करूं। उन्‍होंने सवाल किया कि चीन में कौन सी भाषा बोली जाती है, क्‍या वहां अंग्रेजी बोली जाती है क्या? फ्रांस और जापान में अंग्रेजी बोली जाती है क्‍या? हिंदी बोलने और इस भाषा में काम करने में कौन सा स्‍तर गिर जाता है। अंग्रेजी बोलने वाली पहले की सरकारों ने कौन सा परिवर्तन किया है। वहीं, मैंने प्रदेश में एनईपी को बहुत तेजी से लागू किया और देश का पहला राज्‍य बन गए।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक बार फिर जेल से बाहर आ गए हैं। उसके लिए 40 दिनों की पैरोल मंजूर हुई है। इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए महिपाल ढांडा ने हुए कहा कि यह मामला कोर्ट में है। अदालत के किसी भी मामले में मेरी टिप्‍पणी उचित नहीं है।

सत्‍यपाल मलिक के निधन पर मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि एक अनुभवी नेता सत्यपाल मलिक साहब नहीं रहे। एक ऐसे अनुभवी नेता जिनकी देश को बहुत जरूरत थी, उनका लंबी बीमारी के बाद निधन बेहद दुखद और पीड़ा देने वाला है। देश की राजनीति को अच्छे और अनुभवी लोगों का मार्गदर्शन ना मिले तो कुछ चीजों से वंचित रह जाते हैं। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना और ईश्वर से प्राथना करता हूं कि इस दुःख को सहने की हिम्मत उनके परिवार को प्रदान करें।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 Aug 2025 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story