राष्ट्रीय: ग्रेटर नोएडा में बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

ग्रेटर नोएडा में बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर
नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसवाई) के मार्गदर्शन में वर्क सर्किल-2 के अधिसूचित क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भनौता में लगभग 65,000 वर्ग मीटर भूमि पर फैले अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।

नोएडा, 7 अगस्त (आईएएनएस)। नोएडा प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (एसवाई) के मार्गदर्शन में वर्क सर्किल-2 के अधिसूचित क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भनौता में लगभग 65,000 वर्ग मीटर भूमि पर फैले अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।

इस ध्वस्तीकरण अभियान का नेतृत्व महाप्रबंधक (परियोजना) ए.के. सिंह एवं विशेष कार्याधिकारी रामनयन द्वारा किया गया। उन्होंने मौके पर मौजूद रहकर संपूर्ण कार्रवाई की निगरानी की। ग्राम भनौता के खसरा संख्या 131, 207, 228, 294, 295, 296 में लंबे समय से अनाधिकृत रूप से निर्माण कार्य चल रहा था, जिसकी शिकायतें प्राधिकरण को लगातार मिल रही थीं।

प्राधिकरण द्वारा इस मामले में पहले ही संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किए जा चुके थे, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब अथवा वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। इसके बाद नियमानुसार अवैध निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान वर्क सर्किल-2 के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे और पूरी कार्रवाई में सक्रिय भूमिका निभाई। ध्वस्तीकरण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए स्थानीय पुलिस विभाग की टीम भी मौजूद रही।

पुलिस बल ने शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने में महत्वपूर्ण सहयोग किया, जिससे कार्रवाई निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हो सकी। प्राधिकरण अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नोएडा क्षेत्र में अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यह अभियान न केवल नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए है, बल्कि शहर की सुव्यवस्थित योजना और विकास को बनाए रखने के लिए भी अत्यंत आवश्यक है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   7 Aug 2025 5:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story