राजनीति: पीएम मोदी के बेंगलुरु दौरे को लेकर स्कूल-कॉलेज के छात्राओं में दिखा उत्साह

बेंगलुरु, 10 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के दौरे पर होंगे, जहां वे बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इससे क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा और यात्रा सुविधाएं बेहतर होंगी।
पीएम के इस दौरे को लेकर स्थानीय लोगों, खासकर स्कूली छात्रों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। ये नई ट्रेनें न केवल यात्रा के समय को कम करेंगी, बल्कि आधुनिक सुविधाओं के साथ यात्रियों को बेहतर अनुभव भी प्रदान करेंगी।
छात्र चेतन मीणा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि वह बहुत ही उत्साहित हैं और आभारी हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिला। वे भारतीय रेलवे को धन्यवाद देते हैं और कहते हैं कि पीएम का देश के लिए मेहनत करना प्रेरणादायक है। वंदे भारत ट्रेन 'विकसित भारत' के लिए अहम भूमिका निभाएगी।
कॉलेज की छात्रा आलिया ने बताया कि पीएम मोदी के साथ वंदे भारत के उद्घाटन समारोह के दौरान यहां उपस्थित रहना हम सभी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। वह बहुत अच्छे हैं; वह सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। हर्षल ने कहा कि मैं काफी नर्वस हूं, लेकिन आज हम लोगों के लिए बहुत बड़ा दिन है कि पीएम मोदी यहां से तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
एक अन्य छात्र ने कहा कि हमारे लिए बहुत बड़ा पल है कि हम यहां पर पीएम मोदी से मिलेंगे। वंदे भारत का बेंगलुरु में आने से यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी। एक अन्य छात्र ने कहा कि वह बहुत खुश है कि उसे पीएम मोदी से मिलने का मौका मिलेगा। पीएम तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
छात्र ने कहा कि उन्हें पीएम मोदी की कड़ी मेहनत और साफ छवि बहुत पसंद है। वे भारत के दूसरे सबसे लंबे समय तक पीएम रहे हैं। वे मेरे लिए आदर्श हैं। वंदे भारत ट्रेन भारत की सबसे अच्छी ट्रेनों में से एक है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केएसआर रेलवे स्टेशन पर 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद, वह बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन करेंगे और आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Aug 2025 10:26 AM IST