Seoni News: कंटेनर की चपेट में आकर मां मृत, बेटा हुआ गंभीर

कंटेनर की चपेट में आकर मां मृत, बेटा हुआ गंभीर
  • नेशनल हाईवे में हुआ हादसा, भाई को राखी बांधकर वापस आ रही थी महिला
  • सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर को जब्त किया।

Seoni News: छपारा थाना अंतर्गत गनेशगंज के पास रविवार की सुबह तेज रफ्तार कंटेनर ने सामने जा रहे बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोमा निवासी चंपा बाई सराठे अपने बेटे विनय के साथ भाई को राखी बांधने लखनादौन गई थी।

जब दोनों बाइक क्रमांक एमपी 22 एमएन 2986 से अपने गांव जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे कंटेनर क्रमांक एनएल 01 एन 1161 ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक में सवार चंपा बाई पिछले टायर की चपेट में आकर मृत हो गई। घायल विनय को छपारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर को जब्त किया। पुलिस ने कंटेनर चालक पर मामला दर्ज किया है।

कंटेनर की टक्कर से सीआईडी के आरक्षक समेत चार घायल

लखनवाड़ा के पास कंटेनर की टक्कर से कार सवार सीआईडी का आरक्षक और उसके परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। पुलिस ने कंटेनर चालक पर मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सीआईडी में पदस्थ आरक्षक अश्विनी सनोडिय़ा अपने घर कन्हरगांव आया था।

वह कार क्रमांक एमपी 22 बीए 1158 से पत्नी रोशनी, बेटे शिवांश, बेटी अंशिका, बहन राधा व वंशिका सनोडिय़ा के साथ कातलबोड़ी से बहन रामकुमारी सनोङिया के यहां सिवनी जा रहे थे। लखनवाड़ा स्कूल के पास पीछे से आ रहे कंटेनर क्रमांक एमपी 28जी 5292 ने कार को टक्कर मार दी।

हादसे में रोशनी ,शिवांश,राधा और अश्विनी घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस ने कंटेनर चालक पर मामला दर्ज किया है।

Created On :   11 Aug 2025 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story