राजनीति: संजय झा का तेजस्वी यादव पर निशाना, 'दो वोटर कार्ड रखना क्रिमिनल ऑफेंस'

पटना, 7 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हैं। इसे लेकर विपक्ष की ओर से लगातार चुनाव आयोग पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दो मतदाता पहचान पत्र को लेकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा।
संजय झा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दो वोटर कार्ड रखना क्रिमिनल ऑफेंस है। सिर्फ संविधान रखने से नहीं होगा, बल्कि उसे खोलकर पढ़ना भी चाहिए। यही काम तो एसआईआर कर रहा है। आपके पास सिर्फ एक वोटर कार्ड रखने का अधिकार है। बिहार में एसआईआर को लेकर कोई हंगामा नहीं है। सिर्फ दिल्ली में लोग संसद में हंगामा कर रहे हैं। यहां के लोग आराम से फॉर्म भरकर अपना नाम जुड़वा रहे हैं।
उन्होंने अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर कहा कि 8 अगस्त ऐतिहासिक दिन है। सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता जानकी के भव्य मंदिर का शिलान्यास होगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिरकत करेंगे और मां जानकी मंदिर की आधारशिला रखेंगे।
संजय झा ने आगे कहा कि बिहार सरकार ने मां जानकी मंदिर के निर्माण के लिए 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि स्वीकृत की है। शुक्रवार से मंदिर का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। पूरे देश और बिहार खासकर मिथिला के लिए महिला शक्ति की सबसे बड़ी देवी सीता मां हैं।
बता दें कि इससे पहले बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर मतदाता पहचान पत्रों की निरीक्षण प्रक्रिया में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनका ईपीआईसी नंबर बदल दिया गया है। अगर उनके साथ ऐसा हो सकता है, तो फिर किसी के साथ हो सकता है। उन्होंने चुनाव आयोग से पूछा कि मेरी तरह कितने लोगों का ईपीआईसी नंबर बदला गया है, आंकड़ा दें।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 Aug 2025 8:38 PM IST