Chhatrapati Sambhajinagar News: मां ने डांटा, तो बेटी पहुंच गई पहाड़ से कूदने, एक पैर था हवा में, पुलिस ने खींच लिया

मां ने डांटा, तो बेटी पहुंच गई पहाड़ से कूदने, एक पैर था हवा में, पुलिस ने खींच लिया
  • पुलिस और नागरिकों की सूझबूझ से टली बड़ी अनहोनी
  • मां-बेटी भावुक होकर गले मिलीं, लौटकर मां से किया वादा - आगे से नहीं करूंगी गुस्सा
  • 7 महीने में दूसरी बड़ी आत्महत्या की कोशिश, 4 दिन पहले किशोर ने दी थी जान

Chhatrapati Sambhajinagar News छत्रपति संभाजीनगर के खवडया पहाड़ पर बुधवार को एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने आत्महत्या का प्रयास किया। मां से डांट खाने के बाद नाराज होकर वह खाई के किनारे जा पहुंची और खुद को गिराने की धमकी देने लगी। हालांकि, समय रहते पुलिस और स्थानीय नागरिकों की सतर्कता से उसकी जान बचा ली गई।

मां की डांट से थी नाराज : घटना खवडया पहाड़ की है, जहां पीड़िता का घर पास ही में है। मामूली बात पर उसकी मां ने उसे डांटा था, जिससे आहत होकर लड़की सीधे पहाड़ की चोटी पर पहुंच गई। वह खाई के किनारे खड़ी होकर चीख-चीखकर कह रही थी कि अगर कोई पास आया, तो वह छलांग लगा देगी।

एक पैर था हवा में, तो बातों में उलझाकर बचाया : सूचना मिलते ही एमआईडीसी वालूज थाने से पीएसआई प्रभाकर जायभाय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि किशोरी का एक पैर हवा में था और वह बेहद तनावग्रस्त नजर आ रही थी। महिला पुलिसकर्मी ने उसे बातों में उलझाने का प्रयास किया, उसी दौरान एक पुलिसकर्मी ने पीछे से जाकर उसे खींच लिया और सुरक्षित किया।

थाने में हुआ समुपदेशन, मां-बेटी ने किया वादा : बचाव के बाद पुलिस लड़की को थाने लाई और समुपदेशन किया गया। किशोरी ने भरोसा दिलाया कि वह अब दोबारा ऐसा कदम नहीं उठाएगी। बाद में पुलिस ने उसे मां को सौंप दिया। भावुक माहौल में मां ने बेटी को गले लगाकर माफी मांगी और कहा कि वह भी अब उस पर गुस्सा नहीं करेगी।

पहले भी हो चुकी हैं आत्महत्याएं, बढ़ रही चिंता : पीएसआई जायभाय ने बताया कि खवडया पहाड़ धीरे-धीरे आत्महत्या करने वालों का ‘हॉटस्पॉट’ बनता जा रहा है। हाल ही में 3 अगस्त को एक किशोर ने मोबाइल नहीं मिलने पर इसी स्थान से 100 फीट गहरी खाई में छलांग लगाकर जान दे दी थी। वह अपनी माता का इकलौता बेटा था।

स्थानीयों की मांग - पहाड़ पर लगे चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा घेरा : स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि खवडया पहाड़ को सुरक्षित बनाया जाए। वहां चेतावनी बोर्ड, सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा घेरा और पुलिस गश्त जरूरी है। बढ़ते आत्महत्या के मामलों को देखते हुए पहाड़ की निगरानी तत्काल प्रभाव से जरूरी है।


Created On :   8 Aug 2025 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story