- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इटारसी-नागपुर चौथी लाइन को कैबिनेट...
New Delhi News: इटारसी-नागपुर चौथी लाइन को कैबिनेट की हरी झंडी, औरंगाबाद-परभणी के दोहरीकरण को भी मिली मंजूरी

- इटारसी-नागपुर चौथी लाइन व औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर)-परभणी दोहरीकरण को हरी झंडी
- 11,169 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली ये चार मल्टी ट्रैकिंग परियोजनाएं वर्ष 2028-29 तक पूर्ण होंगी
New Delhi News. महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में रेल नेटवर्क को मजबूती प्रदान करने के लिए केंद्र ने इटारसी-नागपुर चौथी लाइन व औरंगाबाद (छत्रपति संभाजीनगर)-परभणी दोहरीकरण को हरी झंडी दे दी है। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड में भी रेल परियोजनाओं को विस्तार देते हुए सरकार ने अलुआबारी रोड-न्यू जलपाईगुड़ी तीसरी और चौथी लाइन, डांगोपोसी- जारोली तीसरी और चौथी लाइन को स्वीकृति प्रदान कर दी है। कुल 11,169 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली ये चार मल्टी ट्रैकिंग परियोजनाएं वर्ष 2028-29 तक पूर्ण होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक संवाददाता सम्मेलन में मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने इटारसी और नागपुर के बीच चौथी रेलवे लाइन को मंजूरी दी है। यह लाइन दिल्ली और चेन्नई के साथ-साथ मुंबई और हावड़ा को जोड़ने वाले उच्च-घनत्व वाले गलियारे पर बनेगी, जो देश के चारों दिशाओं का मिलन बिंदु है।
इसके साथ ही मराठवाड़ा क्षेत्र की कनेक्टिविटी के लिए छत्रपति संभाजी नगर से परभणी तक 177 किलोमीटर लंबी सिंगल रेलवे लाइन का दोहरीकरण किया जाएगा। इस परियोजना का बजट 2,179 करोड़ रुपए है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इससे इस औद्योगिक क्षेत्र में कई उद्योगों को बंदरगाहों से जोड़ने में मदद मिलेगी। इस परियोजना में 28 बड़े पुल और 161 छोटे पुल शामिल होंगे और देश को लॉजिस्टिक्स लागत में लगभग 1,714 करोड़ रुपए की बचत होगी।
Created On :   31 July 2025 7:32 PM IST