New Delhi News: राज्य सरकार का रखरखाव का जिम्मा, एसएच-231 और 232 को एनएच घोषित करने पर विचार नहीं

राज्य सरकार का रखरखाव का जिम्मा, एसएच-231 और 232 को एनएच घोषित करने पर विचार नहीं
एसएच के विकास और रखरखाव का जिम्मा राज्य सरकार काः गडकरी

New Delhi News. महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में राज्य हाईवे (एसएच)-213 (दिग्रस-पुसाद) और एसएच-232 (पुसाद-उमरखेड) को राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) घोषित करने पर केंद्र सरकार कोई विचार नहीं कर रही है। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय देशमुख के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य राजमार्गों को सहित राज्य सड़कों के विकास और रखरखाव की जिम्मेदारी संबंधित राज्य सरकार की है।

गडकरी ने कहा कि सरकार को समय-समय पर विभिन्न राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों से राज्य की सड़कों, जिनमें राज्य राजमार्ग भी शामिल हैं, उनको नए राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने अथवा उन्नयन करने का प्रस्ताव प्राप्त होते हैं। राष्ट्रीय राजमार्गों की घोषणा के व्यापक सिद्धांत , संपर्कता की आवश्यकता, यातायात घनत्व, पारस्परिक प्राथमिकता और पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (एनएमपी) के साथ तालमेल के आधार पर निर्णय लिए जाते हैं।

Created On :   31 July 2025 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story