- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र का केन्द्र को प्रस्ताव -...
New Delhi News: महाराष्ट्र का केन्द्र को प्रस्ताव - लोअर तापी परियोजना को पीएमकेएसवाई-एआईबीपी में करें शामिल

- लोअर तापी परियोजना को पीएमकेएसवाई-एआईबीपी में शामिल करें
- महाराष्ट्र सरकार ने केन्द्र सरकार को दिया प्रस्ताव
New Delhi News. केंद्र ने गुरुवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम (पीएमकेएसवाई-एआईबीपी) के अंतर्गत लोअर तापी परियोजना, चरण-1 को शामिल करने का प्रस्ताव किया गया है। लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी ने भाजपा सांसद स्मिता वाघ के पूछे गए सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि लोअर तापी परियोजना चरण-1 का संशोधित लागत अनुमान केंद्रीय जल आयोग (सीडब्ल्यूसी) के साथ परामर्श से दिसंबर 2023 के मूल्य स्तर पर 1.45 के लाभ लागत अनुपात के साथ 2,888.48 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक निवेश बोर्ड (पीआईबी) ने दिनांक 12 जून 2025 को आयोजित अपनी बैठक में इस परियोजना को पीएमकेएसवाई-एआईबीपी के अंतर्गत शामिल करने की सिफारिश की है।
चौधरी ने कहा कि पीआईबी के सफल मूल्यांकन और सिफारिश के बाद भारत सरकार से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद ही परियोजना को पीएमकेएसवाई-एआईबीपी के अंतर्गत शामिल किया जा सकता है। इसके बाद मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार परियोजना को केंद्रीय सहायता जारी की जाती है।
Created On :   31 July 2025 7:10 PM IST