Mumbai News: नगर परिषद और नगर पंचायतों के चुनाव की घोषणा जल्द, तारीखों का ऐलान हो सकता है

नगर परिषद और नगर पंचायतों के चुनाव की घोषणा जल्द, तारीखों का ऐलान हो सकता है
  • प्रदेश में नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव
  • जल्द ही तारीखों का ऐलान हो सकता है

Mumbai News. प्रदेश में नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए जल्द ही तारीखों का ऐलान हो सकता है। नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करने की तारीख 31 अक्टूबर थी। बीते दिनों उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजित पवार ने भी एक सप्ताह के भीतर आदर्श आचार संहिता लागू होने के संकेत दिए हैं। इससे समझा जा रहा है कि प्रदेश में जल्द ही स्थानीय निकाय चुनाव का बिगुल बज जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय निकायों के चुनाव तीन चरण में होंगे। पहले चरण में नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव होंगे। इसके बाद जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव के लिए वोटिंग होगी। आखिर में मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई समेत 29 महानगर पालिकाओं के चुनाव होंगे। महानगर पालिकाओं के चुनाव के लिए जनवरी महीने में मतदान होगा। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग को 31 जनवरी तक निकाय चुनाव कराने के आदेश दिए हैं।

कितने निकायों में होंगे चुनाव

निकाय कुल संख्या प्रलंबित चुनाव

महानगर पालिका 29 - 29

नगर परिषद 248- 248

नगर पंचायत 147- 42

जिला परिषद 34- 32

पंचायत समितियां 351- 336


Created On :   1 Nov 2025 8:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story