Purna News: धड़ से अलग मिला युवक का सिर, पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से शुरु की पड़ताल

धड़ से अलग मिला युवक का सिर, पुलिस ने डॉग स्क्वॉड की मदद से शुरु की पड़ताल
  • चुडावा पुलिस मौके पर, डॉग स्क्वॉड भी तैनात
  • धनगर-टाकली फाटे पर सनसनीखेज वारदात
  • फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ और डॉग स्क्वॉड को बुलाया

Purna News. युवक का सिर धड़ से अलग मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह मामला धनगर-टाकली फाटे का है, जहां मंगलवार, 12 अगस्त की सुबह 25 वर्षीय युवक का शव सड़क किनारे झाड़ियों में पाया गया। जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि युवक की बेरहमी से हत्या कर उसका सिर और धड़ अलग कर दिया गया। धनगर-टाकली फाटे की सुबह सामान्य थी। चरवाहे अपने झुंड के साथ सड़क किनारे बढ़ रहे थे। लेकिन तभी उनकी नजर झाड़ियों के बीच किसी अजीब आकृति पर पड़ी। पास जाकर देखा, तो उनके पैरों तले ज़मीन खिसक गई। वहां एक युवक का शव पड़ा था, जिसका धड़ और सिर अलग-अलग था।

उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही मिनटों में चुडावा पुलिस का काफिला घटनास्थल पर पहुंचा। अधिकारी, फौजदार और जमादार तेजी से स्थिति संभालने लगे। क्षेत्र को घेरा गया और फोटोग्राफ लिए गए। थोड़ी देर में मृतक की पहचान हुई, पता चला कि उसका नाम रोहीदास शेवाले और उम्र 25 साल है, जो महादेव पिंपलगांव का रहने वाला था। वारदात से पर्दा उठाने फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर बुलाए गए। पुलिस अब हर सुराग की तलाश में है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि किसने और क्यों इस बेरहमी को अंजाम दिया पुलिस ने हत्या के कारण और आरोपी का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। अधरिकारी सपुनि किनगे ने बताया कि आरोपी की तलाश में विशेष दल रवाना कर दिए गए हैं।

(कुछ बिन्दु)

  • मृतक का नाम रोहीदास शेवाले (25), निवासी – महादेव पिंपलगांव, तहसील पालम
  • हत्या कर सिर और धड़ अलग कर झाड़ियों में फेंका गया शव
  • फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ और डॉग स्क्वॉड को बुलाया
  • शव की पहचान मृतक के परिजनों से कराई गई
  • आरोपी की तलाश जारी, विशेष दल रवाना


Created On :   12 Aug 2025 8:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story