Sambhaji Nagar: ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग मां ने की बच्चों के साथ आत्महत्या

  • खर्डा पुलिस स्टेशन में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
  • पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Sambhaji Nagar जामखेड तहसील के नायगांव में एक चौंकाने वाली घटना घटी है, जहां एक 25 वर्षीय महिला ने अपने पति, ससुर और ननंद द्वारा दहेज की मांग और मानसिक उत्पीड़न से तंग आकर अपने दो छोटे बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रूपाली नाना उगले (उम्र 25) का विवाह लगभग आठ वर्ष पूर्व जामखेड तहसील के नायगांव में हुआ था। विवाह के डेढ़ वर्ष तक सुखपूर्वक रहने के बाद, उसका पति नाना प्रकाश उगले और ससुर प्रकाश पंढरीनाथ उगले ने उसे बार-बार पैसों की मांग कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और उसे मायके जाने से मना कर दिया।

शिकायतकर्ता शिवाजी श्रीरंग सकुंडे (निवासी रालेसांगवी, तहसील-भूम, जिला-धाराशिव) ने बताया कि उन्होंने दामाद की मांग पर पहले दो लाख रुपए दिए थे, लेकिन पिछले दो वर्षों में पांच लाख रुपए और मांगे गए। इस बीच, ननंद मनीषा शिवाजी टालके और नंदोई शिवाजी गोरख टालके ने रूपाली को उसके परिवार में दखल देकर उसके पति की दूसरी शादी करवाने की बार-बार धमकी भी दी थी। इस लगातार उत्पीड़न से तंग आकर, 8 अगस्त 2025 को शाम लगभग 5.30 बजे, रूपाली ने अपने बेटे समर्थ उगले (उम्र 6) और बेटी साक्षी उगले (उम्र 4) के साथ अपने घर के पास एक कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी।

इस मामले में पति, ससुर, ननंद और नंदोई के खिलाफ खर्डा पुलिस स्टेशन में दहेज मांगने और मानसिक प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने नाना प्रकाश उगले, प्रकाश पंढरीनाथ उगले, मनीषा शिवाजी टालके, शिवाजी गोरख टालके, पति नाना उगले और ससुर प्रकाश उगले को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की आगे की जांच खर्डा पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक उज्ज्वल सिंह राजपूत कर रहे हैं।

मां की छोटे बच्चों के साथ आत्महत्या; पसरा मातम : रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर शुक्रवार शाम जामखेड तहसील के नायगांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। रूपाली नाना उगले नाम की एक युवा मां ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। यह घटना जामखेड तहसील में हवा की तरह फैल जाने से पूरे तहसील में शोक की लहर है।



Created On :   9 Aug 2025 7:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story