राजनीति: चुनाव आयोग पर सवाल उठाकर मतदाताओं को भ्रमित करने का कुचक्र रचा जा रहा विनोद बंसल

नई दिल्ली, 8 अगस्त (आईएएनएस)। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने चुनाव आयोग के खिलाफ बयानबाजी करने वाले नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है। वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने आरोप लगाए कि चुनाव आयोग पर सवाल उठाकर मतदाताओं को भ्रमित करने का कुचक्र रचा जा रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग पर विपक्ष के हमलों की निंदा की।
विनोद बंसल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "कुछ राजनैतिक दल और उनके नेताओं की ओर से विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की प्रमुख आधार संस्था चुनाव आयोग पर लगातार किए जा रहे झूठे हमले बेहद निंदनीय हैं।"
उन्होंने आगे लिखा, "अब समय आ गया है कि चुनाव आयोग को इनके विरुद्ध न सिर्फ एफआईआर दर्ज कराकर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए, बल्कि हमारी पारदर्शी लोकतांत्रिक व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगाकर मतदाताओं के मतों को भ्रमित करने का कुचक्र रचने वाले इन तत्वों की मान्यता रद्द करने पर भी विचार करना चाहिए।" उन्होंने पोस्ट में कहा कि ऐसा करने से हमारी संवैधानिक व्यवस्थाओं के प्रति देशवासियों का विश्वास भी दृढ़ होगा और मतदाताओं को झूठ व दुष्प्रचार के मकड़जाल में फांसने के इनके षड्यंत्रों पर भी अंकुश लग सकेगा।
वीएचपी प्रवक्ता की यह टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब बिहार में चुनावों से पहले एसआईआर प्रक्रिया चल रही है, जिसके खिलाफ पूरा विपक्ष आंदोलनरत है। विपक्ष एसआईआर प्रक्रिया को 'वोट-चोरी' बता रहा है। कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के नेता लगातार चुनाव आयोग पर सवाल उठा रहे हैं। यहां तक कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को कुछ तथाकथित मतदाता सूचियों का जिक्र करते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए थे।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, "वोट-चोरी सिर्फ एक चुनावी घोटाला नहीं, ये संविधान और लोकतंत्र के साथ किया गया बड़ा धोखा है।" उन्होंने चुनाव आयोग पर आरोप लगाए कि सीसीटीवी का डेटा हमें नहीं दिया। इलेक्ट्रोनिक वोटर लिस्ट भी आयोग ने नहीं दी। उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग और भाजपा मिलकर इलेक्शन चोरी कर रहे हैं।"
इसके अलावा, राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को "चुप्पा आयोग" बताया। उन्होंने कहा कि भाजपा के आदेश का पालन करने के चक्कर में चुनाव आयोग "चुप्पा आयोग" हो गया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 Aug 2025 1:02 PM IST