राष्ट्रीय: विपक्ष मतदाता सूची पर आपत्ति दर्ज कराए, बहाने न बनाए चंद्रशेखर बावनकुले

अमरावती, 10 अगस्त (आईएएनएस)। देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति शासित महाराष्ट्र सरकार के राजस्व मंत्री एवं भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने विपक्ष पर जुबानी हमला किया।
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने विपक्ष पर चुनाव हारने के डर से चुनाव आयोग पर सवाल उठाने का आरोप लगाया। उन्होंने आगामी स्थानीय निकाय चुनाव में महायुति की जीत का दावा भी किया।
बावनकुले ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "आने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में महाविकास आघाड़ी का सफाया होगा। भाजपा 51 प्रतिशत वोटों के साथ स्थानीय निकाय चुनाव में जीत दर्ज करेगी।"
उन्होंने मतदाता सूची पर सवाल उठाने और चुनाव आयोग पर कथित रूप से गड़बड़ी करने के आरोप पर विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि विपक्ष मतदाता सूची पर अभी आपत्ति जता सकता है, लेकिन बहाने न बनाएं।
उन्होंने कहा, "मतदाता सूची पर अभी आपत्ति दर्ज कराएं, नहीं तो चुनाव के बाद बहाने न बनाएं।"
दरअसल, बिहार में इस साल चुनाव होना है। चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण का काम पूरा कर लिया है। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव आयोग पर मतदाता सूची में कथित तौर पर गड़बड़ी करने और वोट चोरी का आरोप लगाया था। उन्होंने पूर्व की कर्नाटक, हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा के साथ लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी की आशंका जताई थी।
कुछ ही दिन पहले 'इंडिया' ब्लॉक के नेताओं की बैठक हुई थी। इस बैठक में विपक्षी नेताओं ने बिहार में मतदाता सूची संशोधन और भाजपा-चुनाव आयोग के 'वोट चोरी' मॉडल के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया।
मतदाता सूची में गड़बड़ी के आरोप पर पूरा विपक्ष लामबंद होता दिख रही है। महाराष्ट्र में विपक्ष की भूमिका में मौजूद महाविकास अघाड़ी के नेता भी समर्थन कर रहे हैं और इस पर जांच की मांग कर रहे हैं। शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने भी राहुल के आरोपों का समर्थन किया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Aug 2025 3:47 PM IST