अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग ने ब्राजील के राष्ट्रपति से फोन पर बात की

बीजिंग, 12 अगस्त (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा के साथ फोन पर बात की।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-ब्राजील संबंध इतिहास में अपने सर्वश्रेष्ठ दौर में हैं। चीन-ब्राजील साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण और दोनों देशों की विकास रणनीतियों के समन्वय ने एक अच्छी शुरुआत की है और सुचारू रूप से आगे बढ़ रहा है। चीन ब्राजील के साथ मिलकर अधिक आपसी लाभ वाले सहयोग परिणाम प्राप्त करने, वैश्विक दक्षिण के प्रमुख देशों के बीच एकता और आत्मनिर्भरता का उदाहरण स्थापित करने, तथा अधिक न्यायपूर्ण विश्व और अधिक टिकाऊ ग्रह के निर्माण करने को तैयार है।
लूला ने कहा कि ब्राजील चीन के साथ संबंधों को बड़ा महत्व देता है और चीन के साथ सहयोग को मजबूत करने, रणनीतिक डॉकिंग को गहरा करने और द्विपक्षीय संबंधों के अधिक विकास को बढ़ावा देने की आशा करता है।
लूला ने ब्राजील को अमेरिका के साथ संबंधों में हालिया स्थिति और अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए ब्राजील के सैद्धांतिक रुख से अवगत कराया।
उन्होंने बहुपक्षवाद के प्रति चीन के दृढ़ संकल्प, मुक्त व्यापार नियमों की रक्षा और अंतर्राष्ट्रीय मामलों में जिम्मेदार भूमिका निभाने की सराहना की। ब्राजील ब्रिक्स जैसे बहुपक्षीय तंत्रों में चीन के साथ संचार और समन्वय को मजबूत करने, एकतरफा धौंस जमाने का विरोध करने और विभिन्न देशों के समान हितों की रक्षा करने को तैयार है।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन ब्राजील के लोगों को उनकी राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा करने में समर्थन देता है और ब्राजील के वैध अधिकारों और हितों की रक्षा करने में समर्थन देता है। विभिन्न देशों को एकजुट होकर एकतरफावाद और संरक्षणवाद का दृढ़ता से विरोध करना चाहिए। ब्रिक्स तंत्र वैश्विक दक्षिण में आम सहमति बनाने का एक महत्वपूर्ण मंच है। हम ब्रिक्स नेताओं की बैठक की सफल मेजबानी के लिए ब्राजील को बधाई देते हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 Aug 2025 3:35 PM IST